सिविल अस्पताल की ओपीडी में ब्वॉय को कुछ तीमारदारों ने लात घूसों से पीटा

Lucknow News: तीमारदार अपने मरीज को जल्द दिखाने की बात पर वार्ड ब्वॉय से भिड़े थे। अस्पताल ने वार्ड ब्वॉय का मेडिकल कराकर हजरतगंज पुलिस को तहरीर दी । मामला सीसीटीवी में कैद ।

Shubham Pratap Singh
Published on: 18 Sept 2025 7:00 PM IST
Lucknow News
X

(File Image)

Lucknow News: सिविल अस्पताल की ओपीडी में तैनात वार्ड ब्वॉय अर्जुन सिंह (23) को कुछ तीमारदारों ने लात, घूसों जमकर पीटा। यही नहीं वार्ड ब्वॉय को फर्श पर लिटाकर इतना पीटा कि उसका चेहरा सूज गया, आंख के चारों ओर काला पड़ गया। छाती, हाथ समेत शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है। तीमारदार अपने मरीज को जल्द दिखाने की बात पर वार्ड ब्वॉय से भिड़े थे। अस्पताल प्रशासन ने वार्ड ब्वॉय का मेडिकल कराकर हजरतगंज पुलिस को तहरीर दी है। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

ओपीडी कमरा नंबर 24 मेंथा तैनात

मामला सिविल अस्पताल की ओपीडी कमरा नंबर 24 का है। बुधवार दोपहर को 12 से एक बजे के बीच कुछ युवक अपने मरीज को दिखाने के लिए कमरा नंबर 24 में बैठने वाले फिजिशियन डॉ. आनंद कुमार श्रीवास्तव को दिखाने के लिए पहुंचे। कमरे के बाहर वार्ड ब्वॉय अर्जुन सिंह ड्यूटी पर तैनात था। कमरे के बाहर मरीजों की लाइन लगी थी। सभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच युवक अपने मरीज को लेकर अंदर जाने लगे तो अर्जुन ने उन्हें रोक लिया। सिर्फ मरीज को अंदर भेज दिया। ज्यादा संख्या में तीमारदारों को अंदर नहीं जाने दिया। इसी बात पर वह युवक तीमारदार भड़क गए। उन लोगों ने अर्जुन से कहासुनी शुरू कर दी। तीखी बहस के बीच डॉ. श्रीवास्तव व अन्य कर्मचारी भी आ गए। उस समय तीमारदार वहां से चले गए।

तीमारदार कुछ अन्य युवकों के साथ पहुंचे

करीब 20 से 25 मिनट बाद वही तीमारदार कुछ अन्य युवकों को साथ वहां पहुंचे। ओपीडी के कमरे के बाहर अर्जुन को देखते ही सभी उस पर झपट पड़े। सभी ने थप्पड़ मारते हुए पकड़कर उसे फर्श पर गिरा दिया। फर्श पर गिराकर लात, घूसों से पीटना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुन घटना होते देख अन्य कर्मचारी, डॉक्टर आदि भी बाहर गए। बीच बचाव कर तुरंत ही उन आरोपित युवकों के चंगुल से वार्ड ब्वॉय अर्जुन को छुड़ाया। इसी बीच मौका पाकर आरोपित युवक भाग खड़े हुए। वार्ड ब्वॉय का चेहरा सूज गया है। आंख के चारों ओर काला पड़ गया है। हाथ और छाती, पैर आदि जगह पर चोट आई है। इमरजेंसी में वार्ड ब्वॉय का मेडिकल कराते हुए अस्पताल प्रशासन ने हजरतगंज पुलिस को तहरीर दी है। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ तीमारदार अपने मरीज को दिखाने पहुंचे थे। बिना लाइन के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे, जबकि उनके मरीज को वार्ड ब्वॉय ने भीड़ के बीच अंदर भेजकर इलाज कराया था। बाद में युवकों ने आकर वार्ड ब्वॉय को बुरी तरह पीटा। पूरी घटना सीसीटीवी में कैमरे में कैद है।


Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!