TRENDING TAGS :
Chaudhary Charan Singh Jayanti: यूपी में किसानों को ट्रैक्टर की सौगात
Chaudhary Charan Singh Jayanti: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया और साथ ही किसानों को ट्रैक्टर का उपहार भी दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो: सोशल मीडिया )
Chaudhary Charan Singh Jayanti: सोमवार को लखनऊ स्थित विधान मंडल में पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर 'किसान सम्मान दिवस' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया और साथ ही किसानों को ट्रैक्टर का उपहार भी दिया।
इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए की गई पहल का नतीजा आज हम देख रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया है कि लागत कम की जाए और उत्पादन बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि पहले से लगे ट्यूबवेलों को संचालन के लिए सौर पैनलों के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोराधकपुर के एक किसान, श्याम दुलारे यादव को एक हेक्टेयर भूमि में 79 क्विंटल उत्पादन के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
किसानों को ट्रैक्टर और पुरस्कार वितरण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि आज यहां किसानों और कृषि वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है। आज किसानों को ट्रैक्टर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे इन कार्यों के पीछे एक ही मकसद है कि किसान रहेंगे गरीब, तो देश समृद्ध नहीं हो सकता। देश को समृद्ध बनाने के लिए, हमें अपने किसानों को समृद्ध बनाना होगा, आज 2014 से किसानों के लिए जो काम हो रहे हैं - जैसे मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल बीमा योजना या किसान सम्मान निधि। इसे विश्व में एक मॉडल के रूप में माना जा रहा है। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मौजूद रहे। इस दौरान सीएम योगी ने मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत 11 कृषकों को ट्रैक्टर की चाभी दी और हरी झंडी दिखाकर ट्रैक्टरों को रवाना किया।

साढ़े सात वर्षों में दुगना हुआ गन्ना भुगतान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमें किसानों की आमदनी को दोगुना करना है। उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले 22 वर्ष में कुल 95 हजार करोड़ रुपये गन्ना किसानों के खाते में गया था। तो वहीं 2017 से अब तक 2 लाख 61 हजार करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजा गया है।

किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस से सहमत नहीं थे चौधरी साहब
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार मृदा स्वास्थ्य कॉर्ड, उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराने, खेती को तकनीक से जोड़ने, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि सिंचाई योजना, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं से किसानों को प्राथमिकता दे रही है तो वहीं आजादी के बाद किसानों के मुद्दों को लेकर चौधरी चरण सिंह जी का कांग्रेस के साथ मतभेद हुआ था। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब कहा करते थे कि किसान गरीब होगा तो भारत अमीर नहीं हो सकता इसलिए भारत को समृद्ध बनाने के लिए अन्नदाता को समृद्ध बनाना पड़ेगा ही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!