दीपावली से पहले मिला बड़ा तोहफा: योगी बोले- GST में ऐतिहासिक सुधार, टैक्स घटा

Lucknow News: सीएम योगी ने कहा कि पहले टैक्स की 4 लेयर की प्रणाली थी, लेकिन अब इसे सरल बनाते हुए केवल 5% और 18% टैक्स स्लैब रखा गया है।

Virat Sharma
Published on: 18 Sept 2025 3:03 PM IST (Updated on: 18 Sept 2025 3:08 PM IST)
दीपावली से पहले मिला बड़ा तोहफा: योगी बोले- GST में ऐतिहासिक सुधार, टैक्स घटा
X

CM Yogi 

Lucknow News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई GST टैक्स स्ट्रक्चर में ऐतिहासिक कटौती और सुधारों को देश के लिए दीपावली से पहले दिया गया उपहार बताया। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ आम आदमी को राहत मिलेगी, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती, रोजगार में बढ़ोतरी और उत्पादन में तेजी मिलेगी।

GST में बड़ा सुधार: अब केवल दो स्लैब

सीएम योगी ने कहा कि पहले टैक्स की 4 लेयर की प्रणाली थी, लेकिन अब इसे सरल बनाते हुए केवल 5% और 18% टैक्स स्लैब रखा गया है। इससे रसोई, किसान, घर निर्माण, हाईवे, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे अहम सेक्टर्स को बड़ा लाभ मिलेगा। टैक्स कटौती से 2 लाख करोड़ रुपए का फायदा जनता को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब से दूध, दही, पनीर, घरेलू साइकिल, सिंचाई उपकरण, ट्रैक्टर टायर जैसे आवश्यक वस्तुओं पर केवल 0 या 5% टैक्स लगेगा। इससे ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और आम लोगों की पूंजी की बचत होगी।


बाइक-कार पर टैक्स कटौती, शिक्षण सामग्री पर छूट, रोजगार बढ़ेगा

सीएम योगी ने कहा कि अब बाइक और कारों पर 10% टैक्स कटौती की गई है, जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए वाहन खरीदना सस्ता होगा। साथ ही शिक्षण सामग्री पर छूट से छात्रों और शिक्षकों को राहत मिलेगी। इससे नई नौकरियों का सृजन भी होगा। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले भारत का टैक्स कलेक्शन 5.44 लाख करोड़ था, जो अब बढ़कर 22 लाख करोड़ रुपए हो चुका है। यह वृद्धि जीएसटी के कारण बनी पारदर्शिता और सुदृढ़ टैक्स सिस्टम का परिणाम है। वहीं जीएसटी लागू होने के बाद देश में टैक्स देने वालों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। पहले 65 लाख लोग टैक्स देते थे, अब यह संख्या 1.31 करोड़ हो गई है। इससे देश की जीडीपी और विकास दर में तेजी आएगी।

जीएसटी बना भारत की आर्थिक रीढ़

सीएम योगी ने कहा कि आज माल को एक राज्य से दूसरे राज्य भेजने में कोई रुकावट नहीं है। लागत घटने से व्यापार सस्ता और तेज हुआ है। उन्होंने जीएसटी को आजादी के बाद का सबसे बड़ा फेडरल रिफॉर्म" बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी को इस नए टैक्स ढांचे से सबसे ज्यादा लाभ होगा। यूपी देश का सबसे बड़ा बाजार है और यहां 1 लाख 15 हजार करोड़ की जीएसटी वसूली हो चुकी है। यूपी अब देश की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन चुका है।


6 एक्सप्रेसवे क्रियाशील, एयरपोर्ट की संख्या 144

सीएम योगी ने बताया कि 2017 से पहले यूपी में हाईवे और एयरपोर्ट की संख्या सीमित थी, लेकिन अब 6 एक्सप्रेसवे क्रियाशील हैं और एयरपोर्ट की संख्या बढ़कर 144 हो गई है। आज यूपी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल, हैंडीक्राफ्ट जैसे क्षेत्रों में अग्रणी बन गया है। यूपी के 3 करोड़ किसान परिवारों को भी इस जीएसटी सुधार से राहत मिलेगी। कृषि यंत्रों, ट्रैक्टर, सिंचाई उपकरणों पर टैक्स 5% तक घटाया गया है। इससे किसानों की लागत घटेगी और उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।

हस्तशिल्प और ओडीओपी उत्पादों को राहत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के तहत फिरोजाबाद का ग्लास, लखनऊ की चिकनकारी और जरी, बरेली का कागज उद्योग, जालौन के हस्तशिल्प पर जीएसटी घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे कारीगरों और छोटे उद्यमियों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यापारियों को 10 लाख रुपए का सुरक्षा बीमा दिया है, जिसमें अब तक 1663 परिवारों को लाभ मिल चुका है। सरकार हर साल 29 जून को व्यापारियों को सम्मानित भी करती है।

डीबीटी में 90 गुना वृद्धि, 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला

सीएम योगी ने कहा कि पहले 7 हजार करोड़ की डीबीटी होती थी, अब इसमें 90 गुना वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना, फ्री राशन योजना, अटल पेंशन योजना जैसे कार्यक्रमों से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी स्लैब में बदलाव से उत्पादन में तेजी, रोजगार सृजन, गरीबों को राहत, और देश की अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए उन्होंने इसे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए दीपावली का तोहफा बताया है।

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!