Lucknow News: अचानक कान्हा गोशाला में दाखिल हुईं मंडलायुक्त, निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का लिया जायजा, जांच में स्वस्थ्य पाए गए गोवंश

Lucknow News: मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने निरीक्षक के दौरान मौजूद मोजूद अधिकारियों व गोशाला की व्यवस्था संभाल रहे लोगों को निर्देशित करते हुए कहा कि गोशाला में मोजूद गोवंशों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण यानी मेडिकल चेकअप कराया जाएं।

Hemendra Tripathi
Published on: 16 April 2025 5:54 PM IST
Lucknow News: अचानक कान्हा गोशाला में दाखिल हुईं मंडलायुक्त, निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का लिया जायजा, जांच में स्वस्थ्य पाए गए गोवंश
X

Divisional Commissioner during Visit at Goshala (Photo: Social Media)

Lucknow News: मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब बुधवार दोपहर लखनऊ के नादरगंज अमौसी स्थिति नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा उपवन गोशाला का औचक निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने गोशाला की व्यावदथाओं के साथ गोवंशों की स्थिति, चारे-पानी की उपलब्धता और स्वास्थ्य सेवाओं व साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। मण्डलायुक्त डॉ० रोशन जैकब की ओर से गोशाला के सभी बाड़ों का निरीक्षण किया गया, जहां पर भूसे चोकर सभी नांदों में मानक के अनुसार मिला और हरा चारा भी उपलब्धता के आधार पर दिया जाता पाया गया।


गोवंशों का नियमित रूप से हो मेडिकल चेकअप: मंडलायुक्त

मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने निरीक्षक के दौरान मौजूद मोजूद अधिकारियों व गोशाला की व्यवस्था संभाल रहे लोगों को निर्देशित करते हुए कहा कि गोशाला में मोजूद गोवंशों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण यानी मेडिकल चेकअप कराया जाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीमार पशुओं के उपचार के लिए चिकित्सकीय व्यवस्था को और अधिक बेहतर किया जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि गोशाला के सभी बाड़ों में साफ शीतल जल की उपलब्धता पाई गई तथा पूरे परिसर की सफाई व्यवस्था भी बेहतर मिली। मंडलायुक्त की ओर से गोशाला को आत्मनिर्भर बनाए जाने पर जोर दिया गया तथा गोशाला से दूध तथा गोबर की बिक्री की जानकारी ली गयी।



'गोशाला की देखरेख में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त'

मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गोशाला की देखरेख में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मण्डलायुक्त ने मौके पर चारे की गुणवत्ता की भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि पशुओं को पोषणयुक्त चारा समय से उपलब्ध कराया जाए। मण्डलायुक्त की ओर से निर्देश दिए गए कि प्रत्येक गोआश्रय स्थल पर एक लॉक बुक बनाना सुनिश्चित किया जाए, जिसमें गौवंश के आने, भूसा आदि का अंकन किया जा सके।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story