Edu Ranking में पीजीआई के न्यूरो सर्जरी को देश में दूसरा, एशिया में 9 और विश्व में 65वां स्थान

Lucknow News: एजेंसी ने विश्व के चिकित्सा शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आकलन किया है।

Shubham Pratap Singh
Published on: 18 Sept 2025 8:32 PM IST (Updated on: 18 Sept 2025 8:37 PM IST)
Edu Ranking में पीजीआई के न्यूरो सर्जरी को देश में दूसरा, एशिया में 9 और विश्व में 65वां स्थान
X

(File Image)

Lucknow News: लखनऊ के एसजीपीजीआई के न्यूरो सर्जरी विभाग को एडुरैंक एजेंसी 2025 की ग्लोबल रैंकिंग में देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही संस्थान के इस विभाग को एशिया में 9वां और विश्व में 65वां स्थान मिला है। जबकि दिल्ली स्थित एम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग को देश में पहला और विश्व में 11वीं रैंक मिली है। चिकित्सा शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आकलन करने वाली एडुरैंक एजेंसी ने गुरुवार को 2025 की ग्लोबल रैंकिंग जारी की है। एडुरैंक ने 183 देशों के 14,131 चिकित्सा विश्वविद्यालयों और संस्थान का मूल्यांकन किया।

मरीजों के इलाज की गुणवत्ता और उनकी देखभाल में विभाग की मेहनत का असर

पीजीआई के न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. केके दास ने बताया कि यह रैंकिंग न्यूरो सर्जरी विभाग में रोगियों का गुणवत्तापरक इलाज और देखभाल, शिक्षा और बेहतर अनुसंधान के लिये मिली है। पीजीआई का न्यूरोसर्जरी विभाग हमेशा से प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ विभाग रहा है। यह नई उपलब्धि प्रदेश के लिये गौरव की बात है। विभाग में स्कलबेस सर्जरी, क्रेनियोवर्टेब्रल जंक्शन, एंडोस्कोपिक न्यूरोसर्जरी और न्यूरो ऑन्कोलॉजी समेत जटिल ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की न्यूरोसर्जरी सेवाओं को न्यूरोट्रॉमा सोसाइटी ऑफ इंडिया ने मान्यता दी है। इस वर्ष देश में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया। संस्थान में जल्द ही गामा नाइफ रेडियो सर्जरी सुविधा शुरू होगी।

Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!