TRENDING TAGS :
Lucknow News: एफडीडीआई फुरसतगंज में छात्रों को मिलेंगे बेहतर शिक्षा व रोजगार के अवसर: सुनील द्विवेदी
Lucknow News: एफडीडीआई फुरसतगंज के कार्यकारी निदेशक सुनील कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में केन्द्रीय बजट 2025 के बारे में बात की।
Lucknow News
Lucknow News: एफडीडीआई फुरसतगंज के कार्यकारी निदेशक सुनील कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि केन्द्रीय बजट 2025 में फुटवियर एवं चर्म क्षेत्र के विकास के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि लखनऊ में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की जा रही है, वहीं उत्तर प्रदेश सरकार कानपुर और आगरा में संत रविदास लेदर पार्क तथा प्रदेश भर में 10 सत कबीर दास टेक्सटाइल पार्क विकसित करने जा रही है।
प्रेस वार्ता के दौरान सुनील कुमार द्विवेदी ने कहा कि एफडीडीआई फुरसतगंज, वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय महत्व का शैक्षणिक संस्थान है, जो फुटवियर एवं डिजाइनिंग के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। संस्थान में बी. डिजाइन (फुटवियर डिजाइन एंड प्रॉडक्शन), बी. डिजाइन (फैशन डिजाइन) जैसे चार वर्षीय स्नातक कोर्स संचालित हैं। इसके साथ ही 2 वर्षीय एमबीए (फैशन एंड रिटेल मर्चेंडाइजिंग) परास्नातक कोर्स भी उपलब्ध है।
विद्यार्थियों को मिलेगा शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर- सुनील कुमार द्विवेदी
बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलते हैं। इच्छुक छात्र एफडीडीआई की वेबसाइट पर 30 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ष लेटरल एंट्री के माध्यम से भी दाखिले की सुविधा उपलब्ध है, जिसकी विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर एवं अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के वे छात्र जिनके पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है, वे समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश के माध्यम से फीस प्रतिपूर्ति के पात्र होंगे। ऐसे छात्र बिना आर्थिक बोझ के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त केनरा बैंक के माध्यम से शिक्षा ऋण भी सरल शर्तों पर उपलब्ध है।
इस साल 90 प्रतिशत छात्रों का हुआ प्लेसमेंट
सुनील कुमार द्विवेदी ने यह भी बताया कि एफडीडीआई को आईआईआरएफ द्वारा जारी 2025 की रैंकिंग में डिजाइन क्षेत्र के सरकारी संस्थानों में उत्तर प्रदेश में द्वितीय तथा देशभर में 15वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस रैंकिंग में देश के करीब 5000 शैक्षणिक संस्थानों ने भाग लिया था। यह रैंकिंग एफडीडीआई की शैक्षणिक गुणवत्ता और प्लेसमेंट की मजबूती को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि संस्थान का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी बेहद सराहनीय है। पिछले वर्ष 90 प्रतिशत छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट मिला था, और इस वर्ष अब तक भी लगभग 90 प्रतिशत छात्र प्लेस हो चुके हैं।
आज पत्रकारों से अपील करते हे उन्होंने कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इस जानकारी से अवगत कराएं ताकि प्रतिभाशाली युवाओं को एफडीडीआई जैसे संस्थान का लाभ मिल सके।