Lucknow News: हाईकोर्ट कर्मचारी की गला रेतकर हत्या, बेटी और उसका प्रेमी हिरासत में

Lucknow News: चिनहट थाना क्षेत्र में रहने वाली 40 वर्षीय उषा सिंह के पति की बीमारी के चलते पहले ही निधन हो चुका है। परिवार में केवल उनकी एक बेटी थी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 18 May 2025 11:39 AM IST
lucknow news
X

lucknow news

Lucknow News: राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र अन्तर्गत हाईकोर्ट कर्मचारी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गयी। घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

दूसरे धर्म के युवक के साथ बेटी का था अफेयर

मिली जानकारी के अनुसार चिनहट थाना क्षेत्र में रहने वाली 40 वर्षीय उषा सिंह के पति की बीमारी के चलते पहले ही निधन हो चुका है। परिवार में केवल उनकी एक बेटी थी। वह हाईकोर्ट में नौकरी करती थी। पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि उषा सिंह की बेटी का किसी दूसरे धर्म के युवक के साथ अफेयर चल रहा था। जिसका उषा सिंह लगातार विरोध कर रही थी। लेकिन फिर भी उनकी बेटी अपने प्रेमी से दूर होने को तैयार नहीं थी।

यह भी जानकारी मिली है कि बेटी का प्रेमी कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था। जिसके बाद प्रेम के रास्ते में बाधा डाल रही मां को बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर हमेषा-हमेषा के लिए हटा दिया। घटना के संबंध में उषा सिंह के भाई ने भी भांजी पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने का संदेह जताया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत मे लिया है और पूछताछ की जा रही है। पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किये हैं। पुलिस उषा सिंह के रिष्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story