Lucknow Accident News: लखनऊ के BBD के पास हुआ भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत के साथ आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

Lucknow Accident News: स्थानीय लोगों ने बताया कि किसान पथ के पास पहुंचते ही किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसी।

Hemendra Tripathi
Published on: 23 Jan 2025 10:12 PM IST (Updated on: 23 Jan 2025 10:20 PM IST)
Horrific Road Accident Near BBD In Lucknow
X

Horrific Road Accident Near BBD In Lucknow

Lucknow Accident News: राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। गुरुवार देर रात लखनऊ के BBD इलाके में कार और कंटेनर के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 1 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं। इस भीषण सदस्यक हादसे में आधार दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिहार से शादी समारोह से लौट रहा था परिवार

मिली जानकारी के अनुसार, एक परिवार अपनी इनोवा गाड़ी से बिहार में एक शादी कार्यक्रम से वापस लौट रहा था और लखनऊ जाते हुए बदायूं की ओर जा रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि किसान पथ के पास पहुंचते ही किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ अन्य टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

पुलिस ने कब्जे में लिया कंटेनर, कुल 11 लोग हुए घायल: एडीसीपी पूर्वी

इस मामले पर ADCP पूर्वी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार देर रात किसान पथ पर एक ट्रक और दो गाड़िया (ओमनी कार और इनोवा क्रिस्टा) में एक्सीडेंट हुआ। इस हादसे में कुल 11 लोग घायल हुए है और 4 लोगों की मौत हुई है। मृतकों के परिवारजनों को सूचित किया गया है और घायलों का उपचार कराया जा रहा है। मौके पर कंटेनर को कब्जे में लिया गया है। पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!