TRENDING TAGS :
International Men's Day 2023: "गोल्डन एज युग पुरुष सम्मान 2023" से सम्मानित हुईं शहर की ये नामचीन हस्तियां
International Men's Day 2023: कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका व संस्था की संस्थापक डॉ. इन्दु सुभाष इस कार्यक्रम के बारे में बताया कि उनकी संस्था समाज मे लैंगिक समानता पर कई वर्षों से कार्य कर रही है।
International Men Day 2023 (Pic:Newstrack)
International Men's Day 2023: देश, समाज और परिवार के लिए मेरुदंड के रूप में अपनी भूमिका अदा करने वाले पुरुषों के लिए 19 नवंबर बड़ा ही गौरांवित करने वाला दिन साबित हुआ। देश भर में आज पुरुषों को अपने अपने कार्यक्षेत्र में उनकी महती भूमिका अदा करने के लिए सम्मानित किया गया। 19 नवम्बर 2023 को लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन एवं गाइड समाज कल्याण संस्थान के सह तत्वावधान में कबीर पीस मिशन के सभागार स्मृति भवन में समाज के पुननिर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने वाले अति प्रतिष्ठित पुरुषों को सम्मानित करने के लिए गोल्डन एज युगपुरुष सम्मान अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका व संस्था की संस्थापक डॉ. इन्दु सुभाष इस कार्यक्रम के बारे में बताया कि उनकी संस्था समाज मे लैंगिक समानता पर कई वर्षों से कार्य कर रही है। अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस 19 नवंबर को पूरे विश्व मे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के कई वरिष्ठ हस्तियों को प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया। इस लिस्ट में रंगकर्मी, कलाकार, अभिनेता, चिकित्सक, समाजसेवी जैसे वरिष्ठ हस्तियों का नाम शामिल है।
गोल्डन एज युग पुरुष सम्मान 2023 हासिल करने वाली हस्तियों के नाम
इस लिस्ट में पहला नाम देवेंद्र मोदी (रंगकर्मी) का आता है। गत 20 वर्षों से ये स्टेज,टेलीविजन तथा बॉलीवुड फिल्मों में निरंतर सक्रिय,फिल्म गुलाबो सिताबो में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय का भी सुनहरा मौका मिला है इन्हें। दूसरा नाम इतिहासकार डॉ रवि भट्ट का आता है। डॉ रवि भट्ट द्वारा मूल रूप से अंग्रेजी भाषा में लिखी पुस्तक द लाइफ एंड टाइम्स आफ नवाब ऑफ लखनऊ यह पुस्तक लखनऊ के नवाबों के जीवनकाल के सौ से अधिक सारगर्भित किस्सों के माध्यम से लखनऊ के इतिहास और संस्कृति को दर्शाती है।
यह पुस्तक अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में बहुत सराही गई तथा यह चेतन भगत की पुस्तक के बेस्ट सेलर बुक रही है। इसके अलावा गत 45,वर्षों से आप विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में बहुत सफल एवम चर्चित कॉलम लेखक रहे है। लगभग 500 से ऊपर प्रतिष्ठित देश-विदेश के विश्वविद्यालयों में भट्ट द्वारा अवध के इतिहास पर व्याख्यान दिए गए।
तीसरा नाम चित्रकार एवम कलाकार डॉ जय कृष्ण अग्रवाल का आता है। चित्रकार एवम कलाकार विशेष विधा प्रिंट मेकर के विशेषज्ञ, फोटोग्राफर पूर्व प्राचार्य एवं डीन कॉलेज आफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ, देश विदेश में सैकड़ो प्रदर्शनियां वर्कशॉप का आयोजन विशेष कर इंग्लैंड, युगोस्लाविया ,नॉर्वे,पोलैंड ,इटली ,जर्मनी ,अल्जीरिया, लिस्बन, ट्यूनिस ,जापान, यू एस ए,बांग्लादेश, रूस सिंगापुर, नेपाल ,राष्ट्रीय ललित कला अकादमी सम्मान नई दिल्ली 1979,यश भारती सम्मान 2015,राज्य ललित कला अकादमी से फैलोशिप होल्डर 2003, ब्रिटिश काउंसिल स्कॉलरशिप, के शिक्षण कार्यक्रम हेतु 1977 में अमेरिकी सरकार द्वारा निमंत्रण वर्तमान समय में भी बहुत सक्रिय रूप से डिजिटल चित्रकला पर कार्य कर रहे हैं और शोधार्थियों को गाइड कर रहे हैं।
इस लिस्ट में चौथा नाम वरिष्ठ चिकित्सक, पूर्व प्रोफेसर एवं HOD डिपार्टमेंट ऑफ़ पलमोनरी मेडिसिन किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ डॉ राजेंद्र प्रसाद का आता है। सम्मान हासिल करने वाली वरिष्ठ हस्तियों में अगला नाम मुरलीधर आहूजा का आता है। समाज प्रवर्तक, सीईओ एम एन ग्रुप एवं रॉयल कैफे, राष्ट्रीय महासचिव सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया, संरक्षक ओलंपिक संघ उत्तर प्रदेश, अध्यक्ष सिंधी समाज उत्तर प्रदेश, संरक्षक जश्ने आजादी, विभिन्न व्यापारिक संगठनो, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ जुड़े हुए हैं और निस्वार्थ भाव से सबको मौन रूप से आत्मिक स्नेह के साथ अपना सहयोग देते हैं।
इस लिस्ट में अंतिम नाम ,प्रोफेसर श्यामनंदन सिंह का आता है। इनकी उपलब्धियों की बात करें तो पूर्व अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग-पूर्व प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान, आगरा विश्वविद्यालय, पूर्व प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और नानाजी देशमुख के साथ सामाजिक कार्य, ग्राम विकास का कार्य जैसी उपलब्धियां हासिल हैं। ये वर्तमान में गौ संरक्षण और संवर्धन के साथ प्राकृतिक खेती और गौ उत्पादन के माध्यम से किसानों की प्रगति के लिए कार्यरत "राष्ट्रीय गौ उत्पादक संघ" के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
भारतीय जनता पार्टी के जनरल सेक्रेटरी रहे। भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रबन्धन का कार्य कल्याण सिंह के प्रदेश अध्यक्ष होने के समय से 35 वर्ष तक किया। भारतीय समाज में बुजुर्ग पुरुष की स्थिति, समस्या एवं निदान विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कबीर पीस मिशन के मुख्य संयोजक इं राजेश अग्रवाल, लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट कर्नल मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव समाज कल्याण मंत्रालय डॉ.हरी ओम रहे। अलंकरण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध रंगकर्मी, बॉलीवुड अभिनेता, समाजसेवी डॉ अनिल रस्तोगी ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आत्म प्रकाश मिश्र सहायक निदेशक दूरदर्शन लखनऊ रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर निदेशक अभियोजन सत्य प्रकाश राय, उपाध्यक्ष लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन इं एके माथुर रहे। कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका व संस्था की संस्थापक डॉ इन्दु सुभाष द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


