TRENDING TAGS :
कैसरबाग पेड़ हादसा! सड़क पर भिड़े सपा विधायक और मेयर, बोले- 'कटवा दिया होता तो न होता हादसा
Lucknow News: लखनऊ के कैसरबाग में सैकड़ों साल पुराना पीपल का पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत और कई घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे सपा विधायक और लखनऊ मेयर के बीच सड़क पर ही तीखी बहस हो गई।
Lucknow News
Lucknow News: लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित मछली मंडी में पीपल का सैकड़ो साल पुराना एक पेड़ गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वही तीन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सूचना पर पहुंचे लखनऊ जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
वहीं, स्थानीय लोगों ने डिप्टी सीएम से घायलों व मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की। घटना के करीब 3 घंटे बाद लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच कराई जाएगी और साथ ही स्थानीय लोगों की ओर से नगर निगम की लापरवाही की शिकायत मिलने पर उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। लखनऊ मेयर मौके से निकल ही रहीं थीं कि समाजवादी पार्टी से स्थानीय विधायक रविदास मेहरोत्रा भी मौके पर पहुंचे। आमना सामना होते ही सड़क पर ही मेयर और विधायक के बीच कहासुनी शुरू हो गयी।
मेयर से बोले विधायक, कहा- 'समय से गिरवा दिया होता पेड़...'
लखनऊ के मेयर सुषमा खर्कवाल घटनास्थल का जायजा लेकर वापस लौट ही रही थी कि दूसरी ओर से स्थानीय सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। आमना सामना होते ही दोनों के बीच में हॉट टॉक शुरू हो गई देखते ही देखते अफरा तफरी का माहौल बन गया। सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि इसमें नगर निगम की सबसे बड़ी लापरवाही है। यदि समय से पेड़ हटा दिया होता तो शायद इतना बड़ा हादसा ना होता। उनकी इस बात पर लखनऊ की मेयर ने कहा कि यदि आपको इसकी जानकारी पहले से थी तो हमें सूचित करना चाहिए था।
स्थानीय लोगों ने की नारेबाजी, जायजा लेकर लौटे विधायक
लखनऊ की मेयर और सपा विधायक के बीच हो रही कहासुनी के बीच स्थानीय लोगों ने सपा विधायक के खिलाफ 'गो बैक गो बैक' के नारे लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि विधायक इस इलाके में लोगों का हाल-चाल लेने के लिए नहीं आते हैं लेकिन हादसा होने के बाद घटनास्थल पर राजनीति करने के लिए पहुंचे हैं। स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए सपा विधायक में घटनास्थल पर थोड़ी देर रुकने के बाद वहां से वापसी कर ली। वहीं कैसरबाग के मछली मंडी के आसपास रह रहे लोगों ने मेयर सुषमा खर्कवाल को साथ ले जाकर इलाके की स्थिति से रूबरू कराया।
इलाके के कई मकान जर्जर हालत में, अफसरों पर सुनवाई न करने का आरोप
घटनास्थल के आसपास रह रहे लोगों ने अपने जर्जर मकान और उसके आसपास जड़े पसार रहे विशाल वृक्षों की स्थिति से लखनऊ की मेयर को अवगत कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि बरसात के दिनों में छत से भारी मात्रा में पानी घर के भीतर गिरता है। मकान की जर्जर हालत की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इतना ही नहीं, मकान को चारों ओर से बड़े-बड़े वृक्षों की जड़ों ने घेर रखा है। हालात यह है कि घर के भीतर दीवारों को चीरते हुए जड़ें दाखिल हो चुकी हैं। इन स्थितियों के बारे में नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन किसी ने भी संज्ञान नहीं लिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!