×

Lucknow News: भैया दूज कल, जानें शुभ मुहूर्त व महत्व

Lucknow News: ज्योतिषाचार्य पंडित रवि प्रकाश मिश्रा ने बताया कि भाई दूज या भैया दूज एक हिन्दू त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सम्पूर्ण देश में सभी महिलाए अपने भाइयों की लम्बी उम्र की कामना करके भगवान से प्रार्थना करती है।

Abhishek Mishra
Published on: 2 Nov 2024 7:15 PM IST
Lucknow News: भैया दूज कल, जानें शुभ मुहूर्त व महत्व
X

Lucknow News: रक्षाबंधन की तरह हिंदू धर्म में एक और त्योहार मनाया जाता है। जोकि रक्षाबंधन की भांति ही भाई और बहन के अटूट रिश्ते को प्रदर्शित करता है। जिसे भारत देश में सर्वाधिक भाई दूज के नाम से जाना जाता है। इस त्योहार को भाई टिका, भाई फोटा, भ्रातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। ज्योतिषाचार्य व एलयू के संस्कृत तथा प्राकृत संस्कृत विभाग के शोध छात्र पंडित रवि प्रकाश मिश्रा ने त्योहार के महत्व, मुहूर्त व तिथि के बारे में जानकारी प्रदान की।

भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती हैं बहनें

ज्योतिषाचार्य पंडित रवि प्रकाश मिश्रा ने बताया कि भाई दूज या भैया दूज एक हिन्दू त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सम्पूर्ण देश में सभी महिलाए अपने भाइयों की लम्बी उम्र की कामना करके भगवान से प्रार्थना करती है। इसके साथ उपहार का आदान-प्रदान किया जाता है।

शुक्ल पक्ष के दुसरे दिन मनाया जाता भाई दूज

शोध छात्र पंडित रवि प्रकाश मिश्रा ने बताया कि धर्म ग्रंथों के अनुसार भाई दूज 2024 का यह पावन त्यौहार दिवाली के तीसरे दिन के पश्चात ही भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है। भाई दूज का त्यौहार कार्तिक मास के उज्जवल पखवाड़े या फिर शुक्ल पक्ष के दुसरे दिन मनाया जाता है। हर वर्ष भाई दूज की तिथि अलग – अलग होती है लेकिन इस बार भाई दूज 2024 03 नवम्बर 2024 रविवार को मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भाई दूज के इस त्यौहार का हिन्दू धर्म में बहुत ही अधिक महत्व बताया गया है। इस दिन सभी बहने अपने भाईयों को कुम्हर के फुल, चांदी के सिक्के और पान के पत्तो की सहायता से नौता जाता है। इस समय बहने यह बोलती है कि जिस प्रकार से यमुना जी ने यमराज जी को नौता था। उसी प्रकार से मैं भी अपने भाई को नौत रही हूं। इसलिए जिस प्रकार गंगा का जल बढ़ता है। उसी प्रकार मेरे भाई की आयु भी बढती रहे।

भाई दूज 2024 तिथि व शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि भाई दूज 2024 रविवार यानी तीन नवंबर को मनाया जाएगा। इसका शुभ मुहूर्त 03 नवम्बर 2024, रविवार को दोपहर 01:10 बजे से दोपहर 03:22 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि कार्तिक मास शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि प्रारंभ 02 नवम्बर 2024, शनिवार ,समय – रात्रि 08:21 और कार्तिक मास शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि समाप्त 03 नवम्बर 2024, रविवार, समय – रात्रि 10:05 तक मुहूर्त है।

Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story