Lucknow News: LDA दफ्तर से गायब मिलीं कई फाइलें! निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, वीसी रहते हुए हेरफेर करने का लगा आरोप

Lucknow News: LDA वीसी रहते हुए IAS अभिषेक प्रकाश ने जरूरी फाइलों में काफी हेरफेर किया। उनके कार्यकाल से जुड़ी फाइलों की जांच हुई तो कई फाइलें LDA दफ्तर से गायब मिलीं।

Hemendra Tripathi
Published on: 17 April 2025 1:06 PM IST
Lucknow News: LDA दफ्तर से गायब मिलीं कई फाइलें! निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, वीसी रहते हुए हेरफेर करने का लगा आरोप
X

IAS अभिषेक प्रकाश   (photo: social media ) 

Lucknow News: सोलर कंपनी से सब्सिडी के बदले घूस मांगने के आरोप में सस्पेंड चल रहे इन्वेस्ट यूपी के सीईओ IAS अभिषेक प्रकाश के भ्रष्टाचार की कहानी में एक और नया किस्सा जुड़ गया है, जिससे अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें एक बाद फिर बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। सस्पेंशन के बाद से लगातार चल रही जांच के बीच अभिषेक प्रकाश पर LDA वीसी रहते हुए काफी हेरफेर करने का आरोप लगा है। बताया जाता है कि LDA वीसी रहते हुए अभिषेक प्रकाश ने कई प्रॉपर्टीज डेवेलपर्स और बिल्डर्स के साथ लेनदेन किया। अब इस गठजोड़ की भी जांच शुरू हो गई है।

LDA दफ्तर से गायब मिलीं कई फाइलें

बताया जाता है कि LDA वीसी रहते हुए IAS अभिषेक प्रकाश ने जरूरी फाइलों में काफी हेरफेर किया। उनके कार्यकाल से जुड़ी फाइलों की जांच हुई तो कई फाइलें LDA दफ्तर से गायब मिलीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, IAS अभिषेक प्रकाश ने एलडीए वीसी रहते हुए कई ब्लैक लिस्टेड बिल्डर्स और डेवलपर्स को फायदा पहुचाने का काम किया। अब विभागीय और शासन स्तर पर करोड़ो रुपए के लेन देन के साथ साथ अवैध निर्माण और अवैध प्लॉटिंग की जांच की जाएगी।

भूमाफियाओं को सौंपा 1500 करोड़ की 90 एकड़ जमीन

आपको बता दें कि इन आरोपों की कड़ी में LDA वीसी रहते हुए IAS अभिषेक प्रकाश ने दिसंबर 2020 में 1500 करोड़ की 90 एकड़ भूमाफियाओं की ओर से कब्जा हुई जमीन पर बुलडोजर चलाकर बाउंड्री तुड़वा दी थी। जिसके बाद में उसी भूमाफिया को वही मुक्त कराई गई जमीन कब्जा कराने का आरोप लगा है। बताया जाता है कि इस बुलडोजर की कार्रवाई में तत्कालीन SDM प्रफुल्ल त्रिपाठी और किंसुक श्रीवास्तव शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार, अभिषेक प्रकाश ने भूमाफिया नितिन मित्तल से सांठगांठ करके जमीन फिर से कब्जा कराई। नितिन मित्तल नोएडा और लखनऊ में बिल्डरों का पार्टनर है और विवादित जमीन पर नक्शा भी पास करा दिया था।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story