TRENDING TAGS :
Lucknow Crime: मुर्गी के दानों की बोरियों व दवा के गत्ते में बिहार ले जा रहे थे ₹10 लाख की शराब, तस्कर गिरफ्तार
Lucknow Crime: बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक एच आर 69 ए 8985 में जीरकपुर पंजाब से अवैध शराब लोड हुई थी। यह शराब लखनऊ के रास्ते पटना को ले जाई जा रही थी।
Lucknow Crime
Lucknow Crime: राजधानी में पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने बिहार जा रही 913 बोतल शराब पकड़ी है। बरामद शराब की कीमत 10 लाख से अधिक है। आबकारी विभाग की टीम ने सुबह छापा मारा था जिसमें भारी मात्रा में चंडीगढ़ की अवैध शराब बीकेटी के इंदौराबाग में पकड़ी गई। शराब को मुर्गी के दाने की बोरियों और दवाओं के गत्ते में भरकर ले जाया जा रहा था
मुखबिर से मिली थी सूचना
बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक एच आर 69 ए 8985 में जीरकपुर पंजाब से अवैध शराब लोड हुई थी। यह शराब लखनऊ के रास्ते पटना को ले जाई जा रही थी। उसे पकड़ने के लिए आबकारी निरीक्षक अभिषेक सिंह, कौशलेंद्र रावत, लक्ष्मी शंकर बाजपेई तथा अखिल गुप्ता की टीम गठित की गई। उक्त ट्रक ने 10 नवंबर को ज़िरक़पुर पंजाब से अंबाला-करनाल के रास्ते 11 नवंबर को रात्रि 10.35 बिडौली टोल प्लाजा शामली पार किया। 12 नवंबर को दिन भर मुजफ्फर नगर में खड़ा रहा। वहां से निकलकर बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर और सीतापुर के रास्ते 13 नवंबर की सुबह लगभग 5.15 बजे जैसे ही लखनऊ के इंदौराबाग चौराहे के पास पहुंचा आबकारी टीम ने इसे पकड़ लिया।
चालक ने किया पुलिस को बरगलाने का प्रयास
उक्त वाहन को रोक कर चालक से जब पूछताछ की गई तो चालक ने ट्रक में दवाई तथा मुर्गी के दाने की बोरियां होने की बात बताई। चालक ने इसके पेपर भी दिखाए। पुलिस ने बताया कि ट्रक की सघनता से तलाशी ली गई तो मुर्गी दाने की बोरियां तथा दवाई के गत्तों के बीच अवैध मदिरा रखी मिली। जिसका कोई भी वैध पेपर ट्रक चालक के पास नहीं था। ट्रक से चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य रॉयल चैलेंज व्हिस्की के 344 बोतल (प्रत्येक 2 लीटर ) तथा रॉयल बैरल सलेक्ट व्हिस्की के 300 बोतल (प्रत्येक 750 एमएल) बरामद की गई। इस दौरान पुलिस को कुल 913 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। ट्रक से दवाई के 250 गत्ते तथा मुर्गी दाने की 280 बोरियां भी बरामद की गई।तस्कर व ट्रक चालक हरीराम के विरुद्ध कोतवाली बीकेटी में एफआईआर फर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!