TRENDING TAGS :
Lucknow News: साजिश या हादसा! लोकबंधु अस्पताल पहुंचे DG हेल्थ, बोले- 'कैसे लगी आग... हर एंगल पर होगी जांच'
Lucknow News: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में बीती रात लगी भीषण आग से अस्पताल के मरीजों को बचाते हुए दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, अब इस मामले में शुरू हुई सियासत के बीच जांच भी तेज हो गयी है।
लोकबंधु अस्पताल पहुंचे DG हेल्थ, बोले- 'कैसे लगी आग, हर एंगल पर होगी जांच' (social media)
Lucknow News: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में बीती रात लगी भीषण आग से अस्पताल के मरीजों को बचाते हुए दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, अब इस मामले में शुरू हुई सियासत के बीच जांच भी तेज हो गयी है। बीती रात से लोकबंधु अस्पताल में लगे अफसरों और नेताओं के दौरे के बाद DG हेल्थ ने मंगलवार सुबह लोकबंधु अस्पताल का दौरा करते हुए मामले में हर एंगल से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये ये आग की घटना कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
अस्पताल का दौरा करने पहुंचे DG हेल्थ
आपको बता दें कि मंगलवार सुबह यूपी के DG हेल्थ डॉक्टर रतन पाल सिंह लोकबंधु अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ और डॉक्टरों की टीम से बातचीत करते हुए घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही मरीजों की शिफ्टिंग से लेकर उनके इलाज को लेकर भी जानकारी ली गयी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस आग की घटना को लेकर शासन स्तर पर सभी बिन्दुओं पर जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही आग लगने का कारण पता चल पाएगा। वहीं, इस मामले पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
अस्पताल में सामान्य रूप से शुरू हुई जनरल OPD
लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद अस्पताल के मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया हैं। वहीं, ऑक्सीजन लाइन बन्द होने से एक मरीज की मौत भी हो गयी है। घटना के बाद मंगलवार सुबह से लोकबंधु अस्पताल में जनरल ओपीडी सामान्य रूप से शुरू हो गई है। आपको बता दें कि लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की घटना से तीन वार्ड प्रभावित हुए थे, जिसमें आईसीयू भी शामिल है। लोकबंधु अस्पताल की निदेशक संगीता गुप्ता ने बताया कि सुचारू रूप से OPD की व्यवस्था चल रही है। सभी चैंबर में डॉक्टर बैठे हुए हैं। कुछ जांच ऊपर के फ्लोर पर होंगी जो अभी बंद है।