TRENDING TAGS :
Lucknow Crime: LPS के प्रबंधक व सांसद एसपी सिंह से ₹1.60 करोड़ की ठगी, केस दर्ज
Lucknow Crime: रजिस्ट्री के बावजूद आरोपी ने कब्जा नहीं दिया। वह दुकान से किराया भी वसूल रही हैं।
LPS founder MP SP Singh (फोटो: सोशल मीडिया )
Lucknow Crime: लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक और प्रतापगढ़ के सपा सांसद डॉ. एसपी सिंह से ₹1.60 करोड़ रुपए की ठगी कर ली गई। इस बाबत उन्होंने आलमबाग थाने में केस दर्ज कराया है। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रजिस्ट्री कर कब्जा नहीं देने का आरोप
शिकायत में सांसद ने आरोप लगाया है कि उन्होंने आनंद नगर पुरानी जेल के पास रहने वाली भूमिका कक्कड़ को ₹1.60 करोड़ देकर जमीन व दो दुकानों की रजिस्ट्री कराई थी। रजिस्ट्री के बावजूद आरोपी ने कब्जा नहीं दिया। वह दुकान से किराया भी वसूल रही हैं। आरोप है कि उन्होंने जमीन पर बैंक से लोन भी करा रखा है। जानकारी होने पर जब विरोध किया तो धमकी देने लगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्कूल के पास है जमीन, बेचने की कही थी बात
डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि पुरानी जेल रोड आनंद नगर में उनके तीन विद्यालय हैं। प्राइमरी शाखा के पास एक भूखंड भूमिका कक्कड़, शिल्पी कक्कड़ और उनके चाचा विनोद कुमार कक्कड़ का है। इन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य और अकाउंटेंट राज कुमार वर्मा के सामने जमीन को बेचने का प्रस्ताव रखा था। जब जमीन खरीद ली तो इन लोगों ने खाली करने के नाम पर समय मांगा। काफी समय बीतने के बाद भी यह लोग जमीन खाली नहीं कर रहे हैं। खाली करने की बात पर यह लोग धमकी भी दे रहे हैं।
नहीं चुकाया नगर निगम का टैक्स
डॉ. एसपी सिंह ने यह भी कहा कि भूमिका कक्कड़ दुकान खाली करने के नाम पर टालमटोल करने लगी। इसी बीच नगर निगम ने विद्यालय के एक हिस्से करें टैक्स बकाया होने के कारण सील कर दिया 12,40,370 रुपये जमा कराने के बाद सील हटी। उन्होंने कहा कि।भूमिका के हिस्से की दो दुकानों में शराब और मीट का कारोबार चल रहा है। इसे भी बंद नहीं कराया है। वह दुकानों से किराया वसूल रही हैं। डॉ. एसपी सिंह के मुताबिक, भूमिका ने भूखंड और दुकानों पर लोन करा रखा है। इसकी जानकारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम फाइनेंस ब्रांच कर्मचारियों के आने के बाद हुई। लोन के बदले में इस जमीन को बंधक रखने की बात छिपाई थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!