TRENDING TAGS :
Lucknow Cylinder Blast: अवैध गोदाम में हुए ब्लास्ट में घायल मकान मालिक के दूसरे बेटे ने भी तोड़ा दम
Lucknow Cylinder Blast: शाहपुर भमरौली निवासी रोहित गुप्ता के मकान में अवैध रिफलिंग का काम हो रहा था। बीते शुक्रवार को गैस रिफलिंग के समय ब्लास्ट हो गया था, जिसमे दो बच्चों समेत 6 लोग गंभीर रुप से झुलस गए थे। जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था।
अवैध गोदाम में हुए ब्लास्ट में घायल मकान मालिक के दूसरे बेटे ने भी तोड़ा दम (newstrack)
Lucknow Cylinder Blast: दुबग्गा में अवैध गैस गोदाम में हुए ब्लास्ट में घायल हुए मकान मालिक रोहित गुप्ता के बेटे मोहित गुप्ता की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक अवैध गैस गोदाम में आरोपी भी था। बताते चलें कि शाहपुर भमरौली निवासी रोहित गुप्ता के मकान में अवैध रिफलिंग का काम हो रहा था। बीते शुक्रवार को शाम लगभग 6 बजे गैस रिफलिंग के समय ब्लास्ट हो गया था। जिसमे दो बच्चों समेत 6 लोग गंभीर रुप से झुलस गए थे। जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था।
अब तक हुई तीन मौतें
बीते रविवार को इलाज के दौरान रंजीत चौरसिया की मौत हो गयी थी। उसके दो दिन बाद शोभित ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। अवैध गैस रिफलिंग में घायल मजदूर रंजीत चौरसिया व शोभित के बाद अब मकान मालिक रोहित गुप्ता के दूसरे बेटे माहित की भी इलाह के दौरान गुरूवार को मौत हो गयी। मृतक रंजीत चौरसिया रोहित गुप्ता के पास गैस उतारने का काम करता था। मोहित व शोभित गैस गोदाम में देख रेख करते थे।
इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा ने दी जानकारी
इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा के मुताबिक इलाज के दौरान मल्लपुर निवासी मोहित गुप्ता की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक अवैध गैस गोदाम के संचालन में आरोपी था साथ ही अवैध गैस गोदाम के मालिक रोहित गुप्ता का बेटा था। इससे पहले मजदूर रंजीत चौरसिया व मकान मालिक के बेटे शोभित की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। घायल अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!