TRENDING TAGS :
लखनऊ में देश का पहला एबीसी ट्रेनिंग सेंटर शुरू, नगर निगम ने प्रशिक्षण के लिए आवेदन मांगे
Lucknow News: शहर में देश का पहला एबीसी (Animal Birth Control) ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया गया है, जहां पशु चिकित्सक, पैरा वेटरिनेरियन और एनिमल हैंडलर्स को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
लखनऊ में देश का पहला एबीसी ट्रेनिंग सेंटर शुरू (photo: social media )
Lucknow News: लखनऊ नगर निगम ने पशु जन्म नियंत्रण (एबीसी) कार्यक्रम को अधिक प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शहर में देश का पहला एबीसी (Animal Birth Control) ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया गया है, जहां पशु चिकित्सक, पैरा वेटरिनेरियन और एनिमल हैंडलर्स को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस केंद्र में प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
त्रिपक्षीय अनुबंध के तहत स्थापना
यह प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ नगर निगम, एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच हुए खास समझौते का परिणाम है। इस केंद्र के संचालन की जिम्मेदारी नगर निगम द्वारा चुनी गई संस्था ह्यूमन वर्ल्ड फॉर एनिमल्स को दी गई है। यह केंद्र देश में कुत्तों की बढ़ती आबादी और मानव-श्वान संघर्ष को नियंत्रित करने के लिए एबीसी डॉग रूल्स 2023 के तहत काम करेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 दिनों का होगा, जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह के सेशन शामिल होंगे। इस प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
प्रशिक्षण और शुल्क विवरण
पशु चिकित्सकों के लिए: 5000
पैरा वेटरिनेरियन के लिए: 1500
एनिमल हैंडलर्स के लिए: 1000
तकनीकी दक्षता और मानक पद्धतियों पर जोर
इस केंद्र का उद्देश्य श्वानों के बंध्याकरण के क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओं को तकनीकी रूप से कुशल बनाना है। यह प्रशिक्षण एबीसी कार्यक्रम की मानक पद्धतियों और नवीनतम नियमों की जानकारी देगा। वे इस कार्य को और बेहतर ढंग से करेगें। पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार लखनऊ नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट lmc.up.nic.in से आवेदन पत्र मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरकर और निर्धारित शुल्क जमा कर पशु कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!