TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में मूर्ति विसर्जन करने के दौरान डूबा युवक! चंद्रिकन देवी मंदिर के पास का मामला
लखनऊ में मूर्ति विसर्जन के दौरान गोमती नदी में एक युवक डूबने की वजह से लापता हो गया है। SDRF की टीमें खोजबीन में जुटीं, पुलिस बल की कमी पर सवाल।
लखनऊ में डूबा युवक
Lucknow News: लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र के कठवारा गाँव स्थित माँ चंद्रिकन देवी मंदिर के पास एक बड़ी दुर्घटना घटित हो गई है। मंदिर के पीछे विसर्जन के दौरान गोमती नदी में डूबने से एक युवक डूबकर लापता हो गया। इस घटना में सबसे उलझाऊ बात यह है कि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक युवक का शव बरामद नहीं हुआ है। युवक की पहचान बाराबंकी के पडरी गाँव के निवासी अभय सिंह के रूप में की जा रही है।
मूर्ति विसर्जन करने आया था अभय
मिली जानकारी के मुताबिक अभय अपने दोस्तों के साथ माता रानी के मूर्ति विसर्जन के लिए आया था। विसर्जन करने के लिए पहले वो सभी मांझी घाट पर गए लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण सभी लोग मंदिर के पीछे मझौवा घाट पर पहुच गए। गोमती नदी में मूर्ति विसर्जन करने के दौरान पाँच लोग गोमती नदी में उतरे थे और पानी का बहाव तेज होने के कारण नदी में डूबने लगे। उस दौरान मौके पर मौजूद नाव चालकों ने सजगता दिखाते हुए शिवम, शनि, बृजेश और नितिन नामक चार युवकों को बचा लिया। लेकिन दुख की बात यह है कि अभय गहरे पानी में ही लापता हो गया या कहें डूब गया। घटनास्थल पर मौजूद गोताखोरों ने तुरंत ही अभय की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसे ढूंढ पाने में असफल रहे।
पुलिस बल की संख्या थी कम
दुर्घटना होते ही उसकी सूचना पीएडी और एसडीआरेफ़ को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पीएसी की टीमों ने अपने गोताखोरों की मदद से अभय को ढूँढने का भरसक प्रयास किया। इसके अलावा पुलिस की टीम अभी तक घटनास्थल पर मौजूद है, लेकिन बावजूद इसके अभय का न तो शव मिल पाया है न ही सुरक्षित और प्रत्यक्ष रूप से अभय। अभय के छोटे भाई उदय ने बताया कि वे दोनों डीजे बजाने का काम करते थे। उनकी एक छोटी बहन भी है। उनके पिता एक प्लंबर का काम करते हैं। अभय के भाई उदय के अनुसार, अभय ने पहली बार मूर्ति स्थापित की थी और उसी के विसर्जन के लिए चंद्रिकन मंदिर आया था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, मूर्ति विसर्जन वाले घाटों पर पुलिस बल की तैनाती पर्याप्त नहीं थी। और ऐसी लापरवाहियों के कारण इन घटनाओं के बढ़ने की आशंका और प्रबल हो जाती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


