TRENDING TAGS :
Lucknow News: गज़ब! चुनाव बिहार का और सप्लाई हरियाणा की
Lucknow News: इन दिनों बिहार चुनाव को देखते हुए पूरे लखनऊ में आबकारी आयुक्त ने अधिकारियों को अवैध शराब की सप्लाई के रोकथाम के लिए निर्देश दे रखा है।
चुनाव बिहार का और सप्लाई हरियाणा की (photo: social media )
Lucknow news: राजधानी में इन दिनों बिहार चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग तेज़ी से छापेमारी में जुटा हुआ है। बुधवार को दूसरी बार विभाग के अधिकारियों ने बिहार चुनाव में उपयोग के लिए जा रही शराब की दूसरी बड़ी खेप को जपत किया है। जोकि पंजाब की एक निजी वाहन (KIA SONET) की डिक्की से 473 बोतल बरामद की गई है।
इन दिनों बिहार चुनाव को देखते हुए पूरे लखनऊ में आबकारी आयुक्त ने अधिकारियों को अवैध शराब की सप्लाई के रोकथाम के लिए निर्देश दे रखा है। ऐसे में अब जिले में आबकारी निरीक्षक और उनके पूरे इलाके में सक्रिय है। ऐसे में आबकारी को हर दूसरे दिन अवैध शराब की सप्लाई पर रोक लगाने में मद्द मिल रही है। बुधवार को आबकारी की संयुक्त टीम ने गोसाईगंज में हरियाणा से बिहार चुनाव में उपयोग के लिए जा रही दूसरी बड़ी खेप को धर दबोचा है। इस मुहीम में विभाग को हरियाणा में बेचने के लिए बनाई गई शराब की 375Ml की रॉयल स्टैग, ब्लेंडर्स प्राइड जैसे ब्रांड की कुल 473 बोतलें मिली है।
-चेकिंग के लिए रोका तो भाग रहे थे गोसाईगंज तक किया पीछा
आबकारी निरीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर PB27L1428* वाहन जोकि KIA SONET थी उसको नाका पर चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन चेकिंग से बचने के लिए ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने नाका से किसान पथ तक गाड़ी का पीछा किया और अंत में गोसाईगंज के ग्रामीण क्षेत्र में घुस गया तब गोसाईगंज पुलिस व सर्विलांस टीम की मदद ली गई और अंदर कासिमपुर ग्राम के पास अभियुक्तों को धर लिया गया। इसके बाद जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो कार में अवैध गैर प्रांत की मदिरा के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में चालक मोहन ने स्वीकार किया कि शराब हरियाणा से बिहार तस्करी के लिए मेकर भेजवाई गयी थी। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों की पहचान मोहनलाल और कृष्ण कुमार के नाम से हुई है। दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया और दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!