TRENDING TAGS :
LDA बुलडोजर लेकर कार्रवाई करने पहुंचा, परिवार छत पर चढ़कर करने लगा विरोध, पुलिस ने समझदारी से नीचे उतारा
Lucknow News: एलडीए की कार्रवाई से मचा हड़कंप, अवैध कब्जा हटाने पर हुआ विरोध
Lucknow LDA Action
Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने मलेशियामऊ इलाके में जमीन से अवैध कब्जें के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से पहले कुछ परिवार अपने घर की छत पर चढ़कर कार्रवाई का विरोध करने लगे, जिसके कारण मौके पर हड़कंप मच गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी। उनको पुलिस ने समझदार नीचे उतारा लिया है।
नोटिसों को किया गया नजरअंदाज
जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि मलेशिया मऊ क्षेत्र में पिछले कई सालों से आठ परिवारों ने एलडीए की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। सभी कब्जेदार परिवारों, जिनमें मोहम्मद सलीम, गुफरान और रफीक का परिवार भी शामिल है। उनको पिछले एक साल में कई बार नोटिस भेजे गए थे। इसके अलावा एलडीए टीम ने दो दिन पहले डुगडुगी पिटवाकर भी लोगों को सूचित किया था कि वे अपना अवैध कब्जा हटा लें, गुरूवार को सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
इसके बावजूद आठों परिवार ने नोटिसों और चेतावनी को नजर अंदाज कर दिया। जब एलडीए का बुलडोजर मौके पर पहुंचा, तो मोहम्मद सलीम और उनके परिजनों ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और सभी छत पर चढ़ गए। विरोध करने लगे थे। उनको पुलिस ने समझदार नीचे उतार लिया है। जैसे ही एलडीए की टीम और बुलडोजर मौके पर पहुंचे, पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। विरोध को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को शांत करवाया है।
बुनियादी विकास कार्य बाधित
इस दौरान लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी सदस्य छत से नीचे उतरने को तैयार हुए। एलडीए अधिकारियों ने बताया कि इन अवैध कब्जों के कारण सड़क निर्माण, सीवर लाइन और अन्य बुनियादी विकास कार्य बाधित हो रहे थे। इन कब्जों को हटाने के लिए प्राधिकरण ने पहले ही जिला प्रशासन से मदद मांगी थी। यह कार्रवाई एलडीए की उन सख्त नीतियों का हिस्सा है, जिनके तहत शहर में अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है, ऐसी कार्रवाई से ही विकास परियोजनाओं को बिना किसी रुकावट के पूरा किया जा सकेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!