युवती से छेड़छाड़... डायल 112 की पुलिस ने पीड़िता से की बदसलूकी, फाड़े कपड़े, रोकर बोली- 'करूंगी सुसाइड'

लखनऊ पीजीआई में डायल 112 पुलिस पर छेड़छाड़ पीड़िता संग मारपीट का गंभीर आरोप।

Hemendra Tripathi
Published on: 4 Sept 2025 6:47 PM IST
युवती से छेड़छाड़... डायल 112 की पुलिस ने पीड़िता से की बदसलूकी, फाड़े कपड़े, रोकर बोली- करूंगी सुसाइड
X

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं की रोकथाम व आम लोगों के पास तुरंत पुलिस का सहयोग पहुंचाने के उद्देश्य से डायल 112 की शुरुआत की गई लेकिन इन सबके बीच डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मियों की ओर से न तो मौके पर पहुंचने में तेजी देखने को मिलती है और न ही मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की जाती है। इन सभी आरोपों के बीच डायल 112 की टीम की ओर से पीड़ितों के साथ अभद्रता और मारपीट करने से जुड़े भी अनेकों मामले सामने आते हैं जो यूपी पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करते हैं। अब एक बार फिर इसी से जुड़ा एक नया मामला राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां एक पीड़िता में डायल 112 की पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो जारी कर शासन प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर वायरल ही रहा वीडियो, छेड़छाड़ के बाद पीड़िता ने बुलाई थी पुलिस

पीड़िता ने बताया कि बीते बुधवार देर रात वह अपने दोस्त से मिलने पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 में जा रही थी। वहां पर कुछ लड़के गाली-गलौज करते व छेड़ते हुए निकल जाते हैं। पीड़िता ने बताया कि उसी दौरान वह डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को इस पूरी घटना की सूचना देती है। कुछ देर बाद डायल 112 की टीम मौके पर आती है और फिर शुरुआती पूछताछ के बाद पीड़िता से ही बदसलूकी करना शुरू कर देती है। इतना ही नहीं, पीड़िता ने बताया कि पुलिस की ओर से उसे धंधे वाली भी कहा जाता है। पीड़िता के इन आरोपों से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे पीड़िता ने खुद ही रिकॉर्ड किया है। वीडियो के वायरल होने के साथ ही यूपी पुलिस की डायल 112 टीम पर अनेकों सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं।

पीड़िता को पुलिस गाड़ी में लेकर चौकी पहुंची, बेरहमी से की पिटाई

पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि डायल 112 से आई पुलिस ने पीड़िता पर जबरन नशे में होने का आरोप भी लगा दिया। पीड़िता ने बताया कि डायल 112 से आई पुलिस टीम में एक डबल स्टार दरोगा के साथ-साथ दो महिला सिपाही वह एक वाहन चालक था। उन लोगों ने पीड़िता की मौके पर ही बेरहमी से पिटाई की और घसीट कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। आरोप है कि मौके पर डबल स्टार दरोगा ने गाड़ी के भीतर पीड़िता के कपड़े तक फाड़ दिए और बेरहमी से पिटाई की। पीड़िता के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने चौकी पर ले जाकर पीड़िता के चेहरे पर जूता रखकर बेरहमी से पीटा।

पीड़िता ने विधानसभा के सामने सुसाइड करने का दिया अल्टिमेटल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पीड़िता ने उत्तर प्रदेश की न्याय और कानून व्यवस्था पर जमकर सवाल खड़े किया। पीड़िता ने बताया कि पुलिस की ओर से की गई बेरहमी से पिटाई के चलते उसके शरीर के कई स्थानों पर गंभीर चोट आई है, जिसके बाद अब पीड़िता रट हुए पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के अलावा सरकार से की गुहार लग रही है। इतना ही नहीं, वीडियो में पीड़िता ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि इस मामले में उसे न्याय नहीं मिलता है और दोषियों पर कर्रवाई नहीं होती है तो वह विधानसभा के सामने पहुंचकर सुसाइड कर लेगी, जिसका दोषी थाना पीजीआई होगा।

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!