TRENDING TAGS :
नेपाल जैसी हिंसा... एक्शन में लखनऊ पुलिस! PM मोदी और BJP को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट पर जांच शुरू
नेपाल हिंसा को जोड़ते हुए PM मोदी और BJP पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल, लखनऊ पुलिस ने साइबर सेल को सौंपी जांच, आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी।
Lucknow News: नेपाल में एक ओर Gen Z युवाओं का प्रदर्शन बड़े हिंसात्मक रूप में तब्दील हो चुका है। वहीं, अब भारत में भी सोशल मीडिया पर नेपाल की इस घटना का जिक्र करने के साथ साथ लोग अपनी सियासी रोटियां सेंकने में जुट गए हैं। सोशल मीडिया पर चुनिंदा राजनेताओं के अलावा अराजक प्रवत्ति के लोग भी नेपाल हिंसा की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करके भारत भी बदलाव का नाम देकर ऐसी अराजकता फैलाने के लिए लोगों को उकसाने का काम कर रहे हैं। इसी अराजकता से जुड़े एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर बुधवार सुबह से वायरल होना शुरू हो गया है। स्क्रीनशॉट से जुड़े वायरल पोस्ट में एक युवक ने अपने memesguru_ady नाम के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक एडिटेड वीडियो पोस्ट किया, जिसमें भीड़ एक विशेष पार्टी का झंडा लिए प्रधानमंत्री को दौड़ाती हुई नजर आ रही है। इस मामले में लखनऊ पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि इस प्रकरण की जांच साइबर सेल को सौंपी गई है और साथ ही कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
लखनऊ का आदित्य संचालित करता है पेज, लोगों से कर रहा प्लानिंग की अपील
पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच करने पर पता चला कि memesguru_ady नाम का इंस्टाग्राम पेज लखनऊ का रहने वाले आदित्य सागर नाम का युवक संचालित करता है। आपको बता दें कि जिस पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी को भीड़ द्वारा दौड़ाते हुए दिखाया गया है, वह पोस्ट 'वोट चोरी' के हैशटैग के साथ अगस्त माह में पोस्ट की गई है लेकिन इसी पोस्ट में आदित्य सागर नाम के युवक के अलावा अन्य लोगों की ओर से नेपाल हिंसा का बार बार जिक्र करके एकजुट होने की अपील की जा रही है। एक कॉमेंट में आदित्य सागर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'बहुत लोगों ने कहा था कि एक ग्रुप बनाओ... जहां सब मिलकर तारीख़ और समय तय कर सकें और आप सब लोगों के कहने पर ग्रुप बन गया है'। अब जो भी डिस्कस करना है, प्लानिंग करनी है, जो भी अच्छा सुझाव है शेयर करो। जो प्लान बनाना है बनाओ... सब यहीं होगा।
क्या भारत में नेपाल जैसी हिंसा भड़काना चाहता है आरोपी?
इंस्टाग्राम पर इस अराजकता से भरी पोस्ट में पेज संचालक आदित्य सागर ने एक कॉमेंट में लिखा है '2023 श्रीलंका, 2024 में बांग्लादेश, 2025 नेपाल और अब? आदित्य ने इस कॉमेंट के जरिये लोगों से चैनल जॉइन करके खुलकर बोलने और प्लान तय करने की बात कहते हुए अपनी आवाज उठाने की अपील की है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या आदित्य नाम का युवक नेपाल जैसी हिंसा को अपनी पोस्ट के जरिए भारत में भी युवाओं को बरगलाकर भड़काना चाहता है।
सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विरोध, UP पुलिस ने लिया संज्ञान, जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि memesguru_ady नाम का इंस्टाग्राम पर चलने वाले आदित्य सागर की ओर से की गई इस पोस्ट और कमेंट से जुड़ा स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होना शुरू हो गया है। ट्विटर पर लोग इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लखनऊ पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर उसे गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के वायरस होते ही यूपी पुलिस के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ पुलिस को सोशल मीडिया X पर ही टैग करके आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए कहा है कि आरोपी के संबंधित पोस्ट की जांच की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!