Lucknow News: 'ऑटो से जा रही महिला से छीना बैग... बेचने के लिए पहुंचे मंडी' लखनऊ पुलिस ने 2 लुटेरों को गिरफ्तार कर बरामद किया माल

Lucknow News: बीते 15 अप्रैल को ऑटो से जा रही महिला के साथ गोमतीनगर इलाके में लैपटॉप बैग स्नेचिंग की वारदात हुई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के भीतर ही घटना को अंजाम देने वाले 2 अभियुक्तों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 16 April 2025 7:47 PM IST (Updated on: 16 April 2025 7:53 PM IST)
Lucknow News
X

Lucknow police arrested 2 robbers who snatched bag from woman travelling in an auto and recovered goods

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में राह चलते लोगों के साथ छिनैती और लाइट जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इन्हीं बढ़ते मामलों के बीच लखनऊ पुलिस भी एक्टिव मोड पर आते हुए अपराधियों की धड़पकड़ में लगी हुई है। बीते 15 अप्रैल को ऑटो से जा रही महिला के साथ गोमतीनगर इलाके में लैपटॉप बैग स्नेचिंग की वारदात हुई थी। मामले में पीड़िता ने गोमतीनगर थाने पर आकर तहरीर देते हुए धारा 304 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के भीतर ही घटना को अंजाम देने वाले 2 अभियुक्तों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

छिनैती का माल बेचने के लिए मंडी के पास पहुंचे थे लुटेरे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि अनुज्ञा शुक्ला नाम की पीड़िता की ओर से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल टीमों का गठन किया गया। इसी बीच सीएमएस तिराहे पर चेकिंग कर रही पुलिस को मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार अभियुक्त ऑटो सवार लड़की से छीने गए माल को बेचने के लिए गोमतीनगर स्थित खरगापुर क्रासिंग पुल के पास मौजूद मछली मंडी के पास निकट खड़े हुए हैं। आनन फानन में पुलिस ने दबिश देकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों ने अपना नाम जतिन श्रीवास्तव व अंश श्रीवास्तव बताया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों से हुई पूछताछ के आधार पर उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

अभियुक्तों से बरामद हुआ छिनैती का माल

गोमतीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से ऑटो से जा रही छात्रा से छीना गया 1 लैपटाप (डेल कम्पनी), 1 ल आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 एटीएम कार्ड व 1 पिड्डू बैग व एक काली पन्नी में कुछ इस्तेमाली कपड़े बरामद हुए हैं। इसके साथ ही पुलिस टीम ने बताया कि छितैनी की घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई 1 मोटरसाईकिल भी गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद की गई है।

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story