Lucknow News: बीच मार्केट में बुर्का पहनकर गायब कर देती थीं पर्स! लखनऊ पुलिस ने 2 महिलाओं को किया गिरफ्तार

Lucknow News: लखनऊ की अमीनाबाद पुलिस ने शुक्रवार को भीड़भाड़ वाली मार्केट में बुर्का पहनकर बड़ी ही शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली 2 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया।

Hemendra Tripathi
Published on: 25 April 2025 7:53 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow police arrested 2 women used to steal purses by wearing burqa in the middle of the market of ameenabad 

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में चलने वाली अलग अलग मार्केट में अक्सर चोरी जैसी घटनाएं सामने आती हैं। इन घटनाओं के चलते भीड़भाड़ वाले बाजारों में पुलिस की मौजूदगी भी अब देखने को मिलती है। बावजूद इसके शातिर चोर पुलिस की नाक के नीचे इन घटनाओं को अंजाम देने से तनिक भी नहीं चूकते। लखनऊ की अमीनाबाद पुलिस ने शुक्रवार को भीड़भाड़ वाली मार्केट में बुर्का पहनकर बड़ी ही शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली 2 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान महिलाओं के कब्जे से बीते 24 अप्रैल को चोरी की गई पर्स बरामद हुई है।

गड़बड़झाला वाली गली में महिलाओं ने पर्स चोरी की वारदात को दिया था अंजाम

अमीनाबाद थाने के इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 अप्रैल को अमीनाबाद थाने पर कैसरबाग इलाके की रहने ताली पूजा सैनी नाम की महिला ने आकर तहरीर देते हुए बताया था कि अमीनाबाद बाजार की गड़बड़झाला वाली गली में अज्ञात चोरों की ओर से उनका पॉकेट पर्स चोरी कर लिया गया है। पीड़िता ने तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी चोरी हुई पर्स में 1 आधार कार्ड के साथ साथ करीब 700 रुपये व एक मोबाइल फोन था। पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया।

मुखबिर की सूचना पर हुई दोनों महिला चोर की गिरफ्तारी

इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी के दर्ज मुकदमों में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें चेकिंग अभियान चला रहीं थीं। इसी अभियान के क्रम में थाना अमीनाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत मार्केट में स्थित सकरी सेन्टर चौराहे पर चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना के आधार पर पर्स चोरी की घटना को अंजाम देने वाली नाज बानो और यास्मीन नाम की 2 शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान महिला चोरों के कब्जे से चोरी की गयी 1 पॉकेट पर्स बरामद हुई है। बरामद हुई पर्स में महिला के 700 रूपये नगद व महिला का 1 मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story