TRENDING TAGS :
Lucknow Traffic: सावधान! लखनऊ में 11 क्षेत्र/स्थान नो-पार्किंग जोन घोषित, देखें लिस्ट
Lucknow Traffic: टो करने वाली क्रेनों में कैमरा लगा रहेगा, जिससे उठायी गयी गाड़ियों के सम्बन्ध में कोई अनियमितता न हो सके।
Lucknow Traffic: राजधानी लखनऊ यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और यातायात के सुगम एवं सुचारू संचालन के लिए शहर में कुल 11 क्षेत्रों/स्थानों को चिन्हित कर नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया है। निर्धारित सभी नो-पार्किंग के लिए चिन्हित 11 क्षेत्रों/स्थानों का प्रचार-प्रसार करने के लिए एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। मीडिया, सोशल एवं साईनेज/बैनर पोस्टर के लगाकर लोगों को जागरुक किया जाएगा। इसके बाद भी चिन्हित किये गये नो-पार्किंग जोन में वाहनों के खड़े पाए जाने पर क्रेन द्वारा टो कराकर टोईंग यार्ड में रख दिया जायेगा। इसकी सूचना वाहन स्वामी को मोबाईल या अन्य किसी कम्यूनिकेशन के माध्यम से दे दिया जाएगा। टो किये गये वाहन को वाहन स्वामी निर्धारित शुल्क का भुगतान कर के ही ले जा सकेंगे।
वाहन उठने के बाद कोई झंझट ना हो इस लिए वाहनों को टो करने वाली क्रेनों में कैमरा लगा रहेगा, जिससे उठायी गयी गाड़ियों के सम्बन्ध में कोई अनियमितता न हो सके। सभी क्रेनों पर पी.ए. सिस्टम लगा रहेगा, कार को उठाने से पहले एनाउन्समेंट किया जायेगा। सभी क्रेन पर यातायात कर्मी की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिसकी उपस्थिति में ही क्रेन संचालित की जायेगी। यातायात कर्मी वाहनों को उठाने से पहले नो-पार्किंग जोन में खड़े होने का वीडियो बनायेगा।
घोषित किये गये 11 नो-पार्किंग जोन क्षेत्र
- विधान सभा के चारो तरफ का मार्ग थाना क्षेत्र हजरतगंज
- गौतमपल्ली चौराहे से हजरतगंज एवं अटल चौराहे से मेफेयर तक थाना क्षेत्र हजरतगंज
- हजरतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अल्का तिराहा से सेंट फ्रासिंस स्कूल से होकर सहारागंज तिराहे तक
- क्षेत्रगौतमपल्ली/ हजरतगंज गोल्फ चौराहे से वीवीआईपी गेस्ट हाउस
- आलमबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आलमबाग बस अड्डा के सामने सड़क पर
- हुसैनगंज/ नाका थाना क्षेत्र के अंतर्गत बापू भवन चौराहे से बर्लिंग्टन से रविन्द्रालय से नत्था तिराहे तक
- चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत घण्टाघर से बड़ा इमामबाड़ा तक
- दुबग्गा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुबग्गा तिराहे से छन्दौईया तिराहे तक
- विभूति खण्ड थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमता तिराहा से बीबीडीयू तक मुख्य मार्ग
- गोमतीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुसड़िया चौराहे से हनीमैन चौराहे तक
- महानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निशातगंज/गुड्स बेकरी चौराहे के सामने मुख्य मार्ग
टो किये गये वाहनों का निर्धारित शुल्क
- चार पहिया वाहन - रू0 1100
- तीन पहिया वाहन - रू0 800
- दो पहिया वाहन - रु0 700
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!