TRENDING TAGS :
9 माह पहले हुई शादी... 8 माह की गर्भवती पत्नी को बांके से काटकर पति ने उतारा मौत के घाट
Lucknow News: घटना के वक्त घर में विश्वकर्मा पूजा का भंडारा चल रहा था, जहां मौजूद लोग इस वीभत्स नजारे को देख दहशत में आ गए।
Lucknow News: लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में बीते बुधवार देर शाम एक ऐसी वारदात हुई, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। गुडंबा के दसौली गांव में किराए पर रहने वाले अंकुर ने अचानक गुस्से में अपनी आठ महीने की गर्भवती पत्नी नीलम और मां फूलमती पर धारदार बांके से हमला कर दिया। हमले में पत्नी और माँ गंभीर रूप से घायल हो गई और खून से लथपथ हालत में गिर पड़ी। घटना के वक्त घर में विश्वकर्मा पूजा का भंडारा चल रहा था, जहां मौजूद लोग इस वीभत्स नजारे को देख दहशत में आ गए। बताया जाता है अंकुर की शादी साल 2024 के दिसंबर माह में हुई थी। शादी के महज 9 माह बाद हुई इस प्रकार की वारदात से हर कोई दहल गया। घटना के बाद आरोपी की बहन चांदनी चीखते हुए बाहर भागी और शोर सुनकर जुटे लोगों ने आरोपी को पकड़कर खंभे से बांध दिया। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
2 माह पहले ही किराए पर परिवार के साथ रहने आया था आरोपी
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अंकुर मजदूरी करता था और करीब दो महीने पहले ही अपने परिवार के साथ दसौली गांव में किराए पर रहने आया था। बताया जाता है कि बुधवार शाम अचानक वह पत्नी और मां से झगड़ पड़ा। गुस्से में उसने दोनों पर धारदार हथियार से वार कर दिए। इस दौरान गर्भवती पत्नी नीलम के हाथ और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जबकि मां फूलमती भी खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गईं। परिवार और पड़ोसी घटना की वजह से स्तब्ध हैं क्योंकि अब तक पति-पत्नी के बीच किसी बड़े विवाद की बात सामने नहीं आई थी।
बहन की चीख-पुकार से बचे लोग, हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
वारदात के समय अंकुर की बहन चांदनी भी घर में मौजूद थी। उसने चीखते हुए बाहर भागकर मदद मांगी। शोर सुनकर भंडारे में शामिल लोग और आसपास के पड़ोसी दौड़े, लेकिन आरोपी हाथ में बांका लहराते हुए सभी को धमकाने लगा। किसी ने पीछे से झपट्टा मारकर उसे पकड़ लिया और अन्य लोगों की मदद से खंभे से बांधकर काबू किया। इस दौरान घर के अंदर खून से सना मंजर देख लोग सन्न रह गए। मौके पर भगदड़ और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मकान मालिक राम सिंह ने बताया कि अंकुर पहले भी उनके पड़ोस में किराए पर रह चुका था और शांत स्वभाव का दिखता था। लेकिन इस घटना ने सभी को हिला दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गुडंबा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल पत्नी और मां को एम्बुलेंस से ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के मानसिक तनाव या पारिवारिक विवाद के एंगल से जांच की जा रही है। फिलहाल, आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!