विश्व हिंदू रक्षा परिषद पहुंचा पुजारी, कहा- सपा नेता ने बंधक बनाकर पीटा, जमीन कब्जाने का आरोप

Lucknow News: इसी प्रेसवार्ता में पहुंचे लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रोते हुए मंदिर की जमीन पर कब्जे और मन्दिर के भीतर चोरी की वारदातों का दर्द बयां किया।

Hemendra Tripathi
Published on: 18 Sept 2025 2:53 PM IST (Updated on: 18 Sept 2025 2:57 PM IST)
विश्व हिंदू रक्षा परिषद पहुंचा पुजारी, कहा- सपा नेता ने बंधक बनाकर पीटा, जमीन कब्जाने का आरोप
X

मदद की गुहार लेकर विश्व हिंदू रक्षा परिषद पहुंचा पुजारी  (photo: social media )

Lucknow News: अवैध धर्मांतरण, लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसे मुद्दों को मुखरता से उठाने वाले व छांगुर गैंग का खुलासा करने वाले विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय की ओर से गुरुवार को एक बार फिर प्रेसवार्ता का आयोजन करके कई बड़े खुलासे किए गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि देशभर में लव जिहाद का एक संगठित नेटवर्क चल रहा है, जिसकी सबसे ज्यादा घटनाएं फिलहाल केरल से सामने आ रही हैं। इसी प्रेसवार्ता में पहुंचे लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रोते हुए मंदिर की जमीन पर कब्जे और मन्दिर के भीतर चोरी की वारदातों का दर्द बयां किया। इतना ही नहीं, पुजारी ने सपा नेता का नाम लेते हुए उनपर बंधक बनाने व मारपीट करने का आरोप लगाया।

पुजारी बोले- 'लगातार हो रहे जानलेवा हमले'

राजाजीपुरम स्थित मंदिर के पुजारी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और कई बार हमले भी हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि खुद को सपा नेता बताने वाला मनोज पांडे नाम का व्यक्ति अपने गुंडों के साथ मिलकर उन पर हमला कर रहा है और मंदिर से हटने का दबाव बना रहा है। इतना ही नहीं, पुजारी ने आरोप लगाया कि सपा नेता और उसके गुर्गों ने शिव मंदिर से करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात और 50 हजार रुपये नगद चोरी कर ली। चोरी हुए सामान में राधा-कृष्ण की बेहद कीमती बांसुरी भी शामिल है। पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उन्हें कई बार बंधक बनाकर पीटा गया, रास्ता रोककर धमकियां दी गईं। हालात ये हैं कि मंदिर परिसर से बाहर निकलना भी अब मुश्किल हो गया है।

जमीन कब्जाने और नशे के कारोबार का आरोप

पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा नेता और उसके गुर्गों की ओर से यह पूरा दबाव मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के लिए बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें कई ऐसे लोग शामिल हैं, जो इलाके में नशे का कारोबार फैलाना चाहते हैं। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनकी जान लेने की कोशिश की गई। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उन्होंने आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज करवा दी है लेकिन पुलिस की ओर से कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर अपील की कि उन्हें न्याय दिलाया जाए और मंदिर को माफियाओं से बचाया जाए।

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!