TRENDING TAGS :
दो घंटे की बारिश ने खोल दी 'स्मार्ट सिटी योजना' की पोल! कीचड़ में समा गई लखनऊ की कैटिल कॉलोनी
लखनऊ में दो घंटे की मूसलाधार बारिश ने स्मार्ट सिटी योजना की पोल खोल दी। कैटिल कॉलोनी में जलभराव और कीचड़ की वजह से आवागमन बाधित, प्रशासन मौन।
Photo Credit News Track
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार को दोपहर बाद शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने लखनऊ नगर निगम की ओर से व्यवस्थाओं को लेकर किए जा रहे दावों की पोल खोल दी। शहर के छोटे इलाकों से लेकर पॉश इलाकों में भी भारी जलभराव की स्थिति देखने को मिली। इतना ही नहीं, लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में एक 7 साल के बच्चों की नाले में डूबने से दुखद मौत हो गई, जिसने लखनऊ नगर निगम के ऊपर कई सवाल खड़े कर दिए। इन सबके बीच अब लखनऊ को स्मार्ट सिटी योजना के तहत हाईटेक बनाने का दावा कर रहे विभागों की एक और हकीकत निकलकर सामने आई है। दरअसल, बुधवार को हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में हुए जल भराव में काफी हद तक सुधार देखने को मिला लेकिन लखनऊ की एक कॉलोनी अभी भी इसी जल भराव और कीचड़ के बीच डूबी हुई है, जिससे सारे संसाधन अस्त व्यस्त हो चुके हैं। गौर करने वाली बात यह है कि कीचड़ में सनी लखनऊ की इस कैटिल कॉलोनी में बारिश की वजह से हुई अव्यवस्था को देखने वाला कोई नहीं है और ना ही वहां की स्थितियों का जायजा लेने के लिए अभी तक कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा है।
कीचड़ की वजह से रोज हो रहे हादसे, आवागमन बाधित
कैटिल कॉलोनी के रहने वाले कपड़ा व्यापारी सुरेंद्र ने बताया कि बुधवार को हुई जोरदार बारिश ने पूरे इलाके को पानी में डुबो दिया। बारिश बंद होने के कई घंटे बाद यानी गुरुवार शाम तक पानी का स्तर थोड़ा सा काम हुआ लेकिन उसके बाद भी अलग-अलग स्थानों पर भारी जल भराव होने के साथ-साथ कॉलोनी की हर गली और सड़क कीचड़ में डूब गई। कॉलोनी में आवागमन करने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, कई बार कीचड़ में वाहन फंसने की वजह से चालक गिर जाते हैं, सड़क पर कई जगह गड्ढे होने की वजह से भी हादसे होते हैं। ऐसे में कॉलोनी में आवागमन पूरी तरीके से बाधित हो चुका है और लोग घर में कैद होने के लिए मजबूर हैं।
दुकानें बंद... संसाधन ठप, सुध नहीं ले रहा प्रशासन
कैटिल कॉलोनी के ही रहने वाले संदीप ने बताया कि बारिश के दौरान दुकानों और घरों में भारी जल भराव हो गया ऐसे में लोगों का काफी नुकसान हुआ है। इलाके में भरा पानी जैसे जैसे कम हुआ, वैसे वैसे कीचड़ ने इलाके को अपने आगोश में ले लिया। लोग अपनी जरूरत का सामान राशन आदि लेने के लिए भी घर से निकल नहीं पा रहे हैं। संदीप का कहना है कि कॉलोनी के इन हालातों के बारे में नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन तक जानता है लेकिन कोई भी सुध लेने नहीं आया और न ही इस पर चिंता जाहिर की गई। कॉलोनी के लोगों को लगातार मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्मार्ट सिटी के दावों की खुली पोल
बुधवार को हुई बारिश के बाद सामने आए हालातों ने लखनऊ के अधिकारियों की ओर से स्मार्ट सिटी को लेकर किए जा रहे दावों की पोल खोल दी। शहर के ग्रामीण इलाकों के अलावा हजरतगंज, गोमतीनगर, इंदिरानगर, महानगर जैसे इलाकों में भी कई कई स्थानों पर पानी और कीचड़ की वजह से हालात बेहद खराब हैं, ऐसे में बड़े बड़े आयोजनों के मंच से लखनऊ शहर को स्मार्ट बनाने की हकीकत भी सामने आती जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!