Vector Born Disease मचा रहा कहर! लखनऊ में रोजाना बुखार से पीड़ित मरीज आ रहे सामने

Lucknow News: बदलते मौसम के कारण करीब एक महीने से राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम और फैजुल्लागंज के स्थानीय लोग लगातार बुखार,बदन दर्द व अन्य समस्याओं की चपेट में हैं।

Shubham Pratap Singh
Published on: 16 Sept 2025 8:37 PM IST
Health news
X

Medical Team Taking Samples Of Fever Patients In Faizullahganj 

Lucknow News: बदलते मौसम के कारण करीब एक महीने से राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम और फैजुल्लागंज के स्थानीय लोग लगातार बुखार,बदन दर्द व अन्य समस्याओं की चपेट में हैं। यहां रोजाना चार से पांच मरीज मिल रहे हैं। कई मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज तक करना पड़ रहा है। ऐसे में दोनों इलाकों की स्थिति गंभीर होती जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इन दोनों इलाकों में लगातार जागरूकता अभियान चलाने के साथ घर-घर जाकर सर्वे कर रहा है। इसके साथ ही बीमार लोगों को दवा देने के साथ उनके स्वास्थ्य की जानकारी समय-समय पर ले रहा है।

100 घरों का हुआ सर्वे

मंगलवार को स्वास्थ्य केन्द्र फैजुल्लागंज लखनऊ की टीम ने मामा कालोनी शिव शक्ति नगर फैजुल्लागंज में 100 घरों का सर्वे किया। इस दौरान उन्हें बुखार से पीड़ित चार मरीज भी मिले। जिन्हें विभाग ने दवाएं देकर उनकी आरडीटी किट से जॉच की। हालांकि जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके साथ ही हर घर में रह रहे लोगों को इस समस्या के दौरान मरीज के देखभाल समेत उनके उपचार व इलाज की पूरी जानकारी दी गई।


वेक्टरबार्न से ग्रस्त हो रही राजधानी

इन दिनों राजधानी में वेक्टरबार्न डिजीज कुछ इलाकों में तेजी से फैल रहा है। इस वर्ष भारी बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में पानी नहीं सूखा है। ऐसे में इन इलाकों में वेक्टरबार्न डिजीज पैदा करने वाले मच्छर पैदा हो रहे हैं। इसके चलते अब इन इलाकों में बुखार व अन्य समस्याओं से ग्रस्त मरीज मिल रहे हैं। जिसके कारण अबतक कई मरीजों को भर्ती तक करना पड़ा है। हालांकि उनका इलाज करके उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

वेक्टर जनित रोगो से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें

मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के उपाय

  • घर के आस-पास पानी जमा न होने दे।
  • पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढंक कर रखें।
  • हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लायें।
  • वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखे, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दे।
  • अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे।
  • बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदले।

स्वयं बचाव के उपाय

  • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे।
  • पूरी बांह के कपड़े पहनने।
  • मच्छर रोधी क्रीम लगायें।
  • बच्चों को घर से बाहर न निकलने दे।
  • दिन के समय मच्छरों के काटने से बचने के लिए फुल सिलिव्स के कपड़े पहने बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा का उपयोग करे।

क्या न करें

  • घर मे या घर के आस पास कूलर, बाल्टी, बैरल, फूलदान, बर्ड बाथ, फ्रीज, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे।
  • टूटे बर्तन, अनुपयोगी बोतल, टिन, पुराने टायर, और कबाड़ को घर मे न जमा होने दे और न ही घर के पास उन्हें फेके। उक्त चीजों का उचित निस्तारण सुनिश्चित कराए ताकि उसमे मच्छरों की ब्रीडिंग न हो पाए।
  • बुखार होने पर स्वंय से दवा न करे, चिकित्सक के परामर्श के उपरान्त ही दवा का उपयोग करें।
  • मौसमी बीमारियों से जुड़ी जानकारी, सहयोग एवं सहायता हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय लखनऊ कन्ट्रोल रूम नम्बर 0522-2622080 संपर्क कर सकते हैं।
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!