TRENDING TAGS :
एलडीए की जनता आदालत का आयोजन, 17 साल से नहीं मिला प्लॉट पर कब्जा, अधिकारियों से लगाई गुहार
Lucknow News: जनता अदालत में दिल्ली से चंद्रेश खन्ना शिकायत लेकर पहुंचे, उन्होंने प्लॉट पर कब्जा न मिलने की फरियाद की, वहीं आरके श्रीवास्तव अवैध अतिक्रमण की शिकायत लेकर पहुंचे थे।
एलडीए की जनता आदालत का आयोजन (photo: Newstrack.com)
Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) में आम जनता की समस्याओं को हल करने के लिए जनता अदालत का आयोजन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जहां मौके पर मौजूद अधिकारियों ने समस्याओं को सुनकर जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया। जनता अदालत में दिल्ली से चंद्रेश खन्ना शिकायत लेकर पहुंचे, उन्होंने प्लॉट पर कब्जा न मिलने की फरियाद की, वहीं आरके श्रीवास्तव अवैध अतिक्रमण की शिकायत लेकर पहुंचे थे।
प्लॉट के लिए काट रहे बराबर चक्कर
दिल्ली के वेस्ट पटेल नगर निवासी चंद्रेश खन्ना ने जनता अदालत में 17 साल पुरानी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि उनकी माता ज्योति खन्ना ने गोमती नगर विस्तार के सेक्टर 4 में साल 2003 में एक प्लॉट खरीदा था, जिसकी रजिस्ट्री 2008 में हुई थी। तब से वह लगातार प्लॉट पर कब्जा पाने के लिए एलडीए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित बताया
खन्ना ने आरोप लगाया कि पहले शुरुआती सालों में अधिकारी सिर्फ टालमटोल करते रहे। आज उन्हें बताया गया कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, वहां से फैसला आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने पीड़ा बताते हुए कहा कि वह हर बार दिल्ली से सिर्फ इस उम्मीद में लखनऊ आते हैं कि उनकी समस्या का कुछ समाधान होगा। केकेसी कॉलेज के पास रहने वाले राजेश कुमार जनता अदालत में अवैध अतिक्रमण की शिकायत लेकर पहुंचे।
अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कब होगी
उन्होंने बताया कि दीनदयाल पार्क के पास एलडीए ने हाल ही में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी, इस दौरान अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। उनका आरोप है कि कई लोगों ने दो-दो मंजिला स्थायी निर्माण कर लिया है, जिस पर एलडीए की टीम ने कोई कार्रवाई नहीं की है। राजेश ने अधिकारियों से सवाल किया कि आखिर इन स्थायी अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कब होगी। एलडीए अधिकारियों ने शिकायतों को सुना, फरियादियों को जल्द समाधान का भरोसा दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!