×

Lucknow News: 'बाथरूम का दरवाजा बंदकर पिता ने काट लिया गला...' बच्चों का शोर सुनकर इलाके में मचा हड़कंप, लखनऊ के KGMU में चल रहा इलाज

Lucknow News: बुधवार देर रात मनोज अपने घर के बाथरम में घुसा और दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। इसी बीच मनोज ने ब्लेड से अपना गला काट लिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 3 April 2025 1:52 PM IST
Lucknow News: बाथरूम का दरवाजा बंदकर पिता ने काट लिया गला... बच्चों का शोर सुनकर इलाके में मचा हड़कंप, लखनऊ के KGMU में चल रहा इलाज
X

'बाथरूम का दरवाजा बंदकर पिता ने काट लिया गला  (PHOTO: SOCIAL MEDIA)

Lucknow News: लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में एक युवक बेरहमी से आत्महत्या करने का एक बड़ा कदम उठाने का प्रयास किया। युवक ने बीती देर रात अपने बाथरूम के जाकर उसका दरवाजा बंद किया और फिर ब्लेड से अपनी गर्दन काटने का प्रयास किया। बताया जाता है कि घटना के दौरान घर पर युवक की बुजुर्ग मां और दो बेटे मौजूद थे। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गए। आनन फानन में युवक को लहूलुहान हालत में स्थानीय प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक का इलाजे चल रहा है।

पत्नी के साथ घर पर पार्लर संचालित करता है युवक, मायके गई थी पत्नी

मिली जानकारी के अनुसार, तालकटोरा थाना क्षेत्र के बादशाह खेड़ा के रहने वाले 32 वर्षीय मनोज अपनी पत्नी चांदनी के साथ घर में ही पार्लर संचालित करते हैं। परिजनों ने बताया कि मनोज की पत्नी चांदनी काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी, जिसके चलते मायके वाले डेढ़ महीने पहले चांदनी को इलाज के लिए अपने साथ लेकर ठाकुरगंज स्थित अपने घर चले गए थे। तब से पति मनोज गुमसुम रहता था।

देर रात बाथरूम में जाकर काट लिया गला, बच्चों की चीख सुनकर जमा हुए लोग

बुधवार देर रात मनोज अपने घर के बाथरम में घुसा और दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। इसी बीच मनोज ने ब्लेड से अपना गला काट लिया। बाथरूम से पिता की आवाज सुनकर मनोज के बच्चे कृष्ण और प्रिंस आए। उन्होंने दरवाजा बंद देखा तो चिल्लाना शुरू कर दिया। बच्चों की चीखपुकार सुनकर लोग जमा हो गए और सभी ने दरवाजा तोड़कर मनोज को बाहर निकाला फिर स्थानीय प्राइवेट असप्ताल में लेकर पहुंचे।

डॉक्टरों ने मनोज को ट्रामा सेंटर किया रेफर, गंभीर हालत में चल रहा इलाज

प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल मनोज को मौजूदा स्थिति को देखने के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां गंभीर हालत में मनोज का इलाज चल रहा है। मनोज की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि मनोज शराब का आदि था। पत्नी के जाने के बाद से वह तनाव में जा रहा था। हालांकि, अभी आत्महत्या के प्रयास की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस टीम जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story