Lucknow News: लोकबंधु अस्पताल के दूसरे मंजिल पर लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेट टीम रेस्क्यू में लगी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद

Lucknow News: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल के दूसरे मंजिल पर देर रात दस बजे भीषण आग लग गई।

Newstrack          -         Network
Published on: 14 April 2025 10:52 PM IST (Updated on: 14 April 2025 11:23 PM IST)
Lucknow News: लोकबंधु अस्पताल के दूसरे मंजिल पर लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेट टीम रेस्क्यू में लगी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद
X

Lucknow News: लखनऊ के लोकबंधु अस्स्पताल से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ रात के करीब दस बजे अस्पताल के दूसरे मंजिल पर भीषण आग लग गई। आग लगते ही उस मंजिल पर मौजूद सभी मरीजों और स्टाफ में दहशत मच गई। सभी लोग खुद को बचाने के लिए भागने लगे। बताया जा रहा है। घटना के समय दूसरे मंजिल पर करीब 35 से 40 मरीज भर्ती थे। इस फ्लोर पर बच्चों का NICU यूनिट भी है। आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अस्पताल आ गई। फिलहाल राहत बचाव का काम जारी है।
अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक़ अस्पताल में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। जिसके तुरंत बाद अस्पताल की लाइटें बंद कर दी गई। अँधेरे में सभी लोग निचे की तरफ भागने लगे। इस घटना को लेकर सीएफओ ने बताया कि दूसरे मंजिल पर फंसे हुए सभी मरीजों को फिलहाल बाहर निकाल लिया गया है। आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है। अभी तक आग की वजह से किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

सीएम योगी ने लिए संज्ञान

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल की घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद संज्ञान लिया है। उन्होंने फोन पर अस्पताल के हालात को लेकर अधिकारीयों से बातचीत की। इस समय अस्पताल के बाहर सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है। अस्पताल में पहले से भर्ती बाकी मरीजों को दूसरे सेंटर ले जाया जा रहा है। इस समय लोकबंधु हॉस्पिटल में हालातों का जायजा लेने खुद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे हुए हैं।

आग से कोई हताहत नहीं- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

लोकबंधु हॉस्पिटल के दूसरे मंजिल पर लगी आग की घटना की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हॉस्पिटल के दूसरे मंजिल पर आग लगी जिसके बाद तुरंत वहां भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल- केजीएमयू, सिविल और बलरामपुर में शिफ्ट किया है। जो भी मरीज काफी ज्यादा सीरियस थे उन्हें केजीएमयू के आईसीयू में शिफ्ट कराया जा रहा है। इस बात का आश्वाशन देते हुए बृजेश पाठक ने बताया कि सभी मरीजों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने का काम फ़ायरब्रिगेड की टीम कर रही है।

डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि आग की वजह से बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है। फिलहाल जेनरेटर की मदद से वैकल्पिक व्यवस्था करके रौशनी की जा रही है। उन्होंने मीडिया को यह भी बताया कि करीब दो सौ मरीजों को दूसरे अस्पताल में भेजा गया है। और अब इस समय कोई भी मरीज अस्पताल में नहीं है। बृजेश पाठक ने यह भी बताया कि अगर कोई परिजन यह कहता है कि उसका कोई मरीज अस्पताल के अंदर छूट गया है तो उसे जल्द जल्द से रेस्क्यू करके दूसरे अस्पताल शिफ्ट करा देंगे। बता दें कि डिप्टी सीएम ने खुद इस बात को कहा कि इस आग की घटना से फिलहाल कोई भी मरीज हताहत नहीं है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!