TRENDING TAGS :
Lucknow News : बीकेटी इलाके में बुजुर्ग से लूट करने वाला बदमाश मुठभेड़ के बाद हुआ गिरफ्तार, दूसरा आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
Lucknow News: लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में बिजली का बिल जमा करके घर लौट रहे बुजुर्ग के साथ बाइक सवारों बदमाशों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
miscreant was arrested after an encounter second accused absconded (Social Media)
Lucknow News: लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में बिजली का बिल जमा करके घर लौट रहे बुजुर्ग के साथ बाइक सवारों बदमाशों के द्वारा सोमवार को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया था। तेजी से शुरू हुई अभियुक्तों की तलाश के बीच मंगलवार रात मामपुर बाना गांव के पास अंडरपास पर लखनऊ पुलिस और बुजुर्ग के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में सचिन नायर नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।
अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुआ दूसरा आरोपी
बीकेटी इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान स्थानीय थाना पुलिस के साथ साथ घटनास्थल पर डीसीपी उत्तरी व एडीसीपी उत्तरी मौजूद रहे। बताया जाता है कि चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की ओर से हुई जवाबी फायरिंग में सचिन नायर नाम का आरोपी घायल हो गया। घायल अवस्था में मौके से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश क्व लिए पुलिस टीमें लगा दी गयी हैं।
आरोपी पर दर्ज हैं कई मुकदमे
डीसीपी उत्तरी गोपाल चौधरी ने बताया कि घायल अवस्था में गिरफ्तार हुए सचिन नायर नाम के आरोपी पर एक दर्जन से ज्यादा गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर बीते सोमवार को बिजली का बिल जमा करके लौट रहे बुजुर्ग के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने बुजुर्ग को धक्का दे दिया था, जिससे वह जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पुलिस ने घायल बुजुर्ग को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराकर मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज मैन्युअल व लोकल इनपुट की मदद से मंगलवार रात बदमाशों के साथ मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, फरार हुए दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!