TRENDING TAGS :
Lucknow News: लोकबंधु हॉस्पिटल के सामने नगर निगम ने की अतिक्रमण की कार्रवाई, चौराहे के सौंदर्यीकरण के लिए लिया उठाया कदम
Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस पुनर्विकास कार्य के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 60.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। वहीं चौराहे के रिडिजाइन के अलावा, ग्रीन स्पेस का निर्माण, फुटपाथ चौड़ीकरण, स्ट्रीट लाइटिंग और अन्य सुविधाओं का विकास भी किया जाएगा।
Lucknow News (Photo: Social Media)
Lucknow News: लखनऊ नगर निगम ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लोकबंधु हॉस्पिटल के सामने स्थित अस्थायी दुकानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि यह कार्रवाई लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से कानपुर रोड योजना के अंतर्गत लोकबंधु चौराहे के सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास कार्यों को अंजाम देने के उद्देश्य से की गई।
नगर निगम लखनऊ की टीम ने जोन-8 के जोनल अधिकारी अजीत राय के नेतृत्व में दोपहर से कार्यवाही शुरू की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिस बल और पीएसी के जवानों की तैनाती भी की गई थी। ताकि यह कार्यवाही शांति पूर्ण रूप से संपन्न हो सके। बता दें कि प्रशासन ने पहले ही दुकानदारों को स्थानांतरण के लिए सूचित कर दिया था। इस कार्यवाही में जोन-8 के कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक देवी शंकर दुबे, एई अवधेश सिंह और लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे।
पुनर्विकास की योजना के तहत चौराहे का होगा रिडिजाइन
लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस पुनर्विकास कार्य के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 60.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। वहीं चौराहे के रिडिजाइन के अलावा, ग्रीन स्पेस का निर्माण, फुटपाथ चौड़ीकरण, स्ट्रीट लाइटिंग और अन्य सुविधाओं का विकास भी किया जाएगा। यह योजना क्षेत्र के सौंदर्यीकरण, यातायात व्यवस्था सुधारने और सार्वजनिक सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से बनाई गई है।
स्थानीय निवासियों का स्वागत
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने नगर निगम लखनऊ के इस कदम का स्वागत किया। उनका मानना है कि इससे क्षेत्र में व्यवस्था और सुरक्षा में सुधार होगा, साथ ही यह चौराहा अब और अधिक सुव्यवस्थित दिखाई देगा। इस पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और योजनाबद्ध तरीके से संपन्न किया गया, जो स्थानीय प्रशासन की कार्यकुशलता का प्रमाण है।