TRENDING TAGS :
Lucknow News: नेशनल हाइवे- 56 को बना दिया मंडी, 23 किलोमीटर हाइवे पर 350 अवैध दुकानें, हादसों को दावत
Lucknow News: खुर्दही कस्बे में दुकानदारों ने सड़क किनारे नाले के ऊपर बने फुटपाथ तक दुकानें सजा ली हैं। अधिकांश दुकानदारों का सामान भी इसी फुटपाथ पर लगा रहता है।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में अतिक्रमणकारियों ने नेशनल हाइवे को ही मंडी बना दिया है। 23 किलोमीटर की दूरी में हाइवे पर 350 दुकानें अवैध रूप से सजी हैं। इनमें मूंगफली, कंबल, कपड़े, बैग, बेल्ट, मेवा, सब्जी, मीट समेत कई चीज़ें हैं। जिनकी दुकानें हाइवे पर चलने वालों के लिए खतरा साबित हो रही हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 56 लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर अहिमामऊ से लेकर गंगागंज तक करीब 23 किलोमीटर हाइवे के दोनों तरफ अवैध रूप से सुबह से लेकर देर रात तक दुकानें सज रही हैं। इन दुकानों पर खरीददारी के लिए लोग अपनी गाड़ियां भी खड़ी कर रहे हैं। नतीजतन, इनकी वजह से हाइवे पर चलने वाला यातायात भी बाधित हो रहा है। NHAI के अधिकारी इस अतिक्रमण के खिलाफ गंभीर नहीं हैं। कई दुकानदार ऐसे भी हैं जो परिवार के साथ यहीं पर रहते हैं और दुकानदारी करते हैं।
अहिमामऊ चौराहे से 500 मीटर आगे तक हाइवे पर पार्किंग
अहिमामऊ चौराहे से लेकर सुल्तानपुर रोड पर गोसाईगंज की तरफ करीब 500 मीटर हाइवे पर अवैध रूप से गाड़ियों के स्टैंड लगते हैं। इनमें कार से लेकर कई अन्य सवारी वाहन हाइवे पर खड़े होकर सवारियां उतारते और बैठाते हैं। इसकी वजह से हाइवे पर ट्रैफिक भी बाधित होता है। इन गाड़ियों के चलते कई बार सड़क पर जाम जैसी स्थिति भी हो जाती है। स्थानीय पुलिस के प्रयास भी इस अवैध स्टैंड के खिलाफ नाकाफी साबित हो रहे हैं।
खुर्दही, गोसाईगंज, गंगागंज में अतिक्रमण, पेट्रोल पम्प के पास अवैध मीट मंडी
खुर्दही कस्बे में दुकानदारों ने सड़क किनारे नाले के ऊपर बने फुटपाथ तक दुकानें सजा ली हैं। अधिकांश दुकानदारों का सामान भी इसी फुटपाथ पर लगा रहता है। कमोबेश यही हालत गोसाईगंज और गंगागंज की भी है। इन बाजारों में आने वाले लोग फुटपाथ के किनारे हाइवे पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। इसकी वजह से दोनों तरफ हाइवे की एक-एक लेन गाड़ियों से भर जाती है। बाकी बची लेन पर ट्रैफिक चलता है। हाइवे होने के बावजूद यहां दिन भर जाम जैसी हालत रहती है। इसके अलावा खुर्दही में किसान पथ कट के पास ही अवैध रूप से मीट की कई दुकानें सजती हैं। इन दुकानों पर खुले में ही मीट काटा और बेचा जाता है। इस पर भी नगर निगम और पुलिस नकेल नहीं कस पा रही है।
किसान पथ और पूर्वांचल अंडरपास के नीचे अवैध वेंडिंग जोन, हादसों को दावत
''बोले जिम्मेदार''
इस मामले पर न्यूज़ट्रैक ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इण्डिया के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया से बात की। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी टीम को दुकानदारों को माइक से अनाउंसमेंट करने के आदेश दे दिए हैं। आज ही यह अनाउंसमेंट कराया जाएगा। यदि इसके बावजूद दुकानें नहीं हटी तो कल से NHAI की टीम अभियान चलाकर दुकानों को हटाएगी। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने न्यूज़ट्रैक से बातचीत में कहा कि नगर निगम और नगर पालिकाओं की टीम इनके खिलाफ अभियान चलाती है। पुलिस सुरक्षा कारणों से उनके साथ रहती है। फिर भी आपके माध्यम से मामला संज्ञान में आया है मैं इसे दिखवा रहा हूँ। नगर निगम ज़ोन चार के जोनल अधिकारी संजय यादव ने कहा कि इन दुकानों के खिलाफ अक्सर अभियान चलाया जाता है। इसके बावजूद यह लोग दोबारा दुकानें लगा लेते हैं। पुनः अभियान चलाकर दुकानों को हटवाया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!