Lucknow News: महाकुंभ में भगदड़ को लेकर उत्तर रेलवे का प्रयास: परिचालन विभाग की ओर से 22 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन

Lucknow News: महाकुंभ-25 को लेकर बुधवार को मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के अवसर पर प्रयागराज आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए विशेष महत्व रखता है।

Virat Sharma
Published on: 29 Jan 2025 8:53 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: महाकुंभ-25 को लेकर बुधवार को मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के अवसर पर प्रयागराज आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने यात्रियों को एक सुखमय और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा के मार्गदर्शन में सभी सुविधाओं और व्यवस्थाओं का कुशल संचालन किया गया है।

यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम

मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने बताया कि प्रयाग जंक्शन और फाफामऊ जंक्शन पर वाणिज्य विभाग रेल सुरक्षा बल, सिविल डिफेन्स, और स्काउट गाइड के कर्मी यात्रियों की सहायता के लिए तत्पर रहे। विशेष रूप से वृद्ध और अशक्त नागरिकों का ख्याल रखा गया। यात्रियों की सुविधा के लिए खोया पाया काउंटर, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स, व्हील चेयर, स्ट्रेचर, और बेबी फीडिंग रूम जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।

चिकित्सा सुविधाओं में तत्परता

मण्डल के चिकित्सा विभाग ने 27 जनवरी से 29 जनवरी तक 8716 यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया और 26 गंभीर रोगियों को अग्रिम उपचार के लिए रेफर किया। रेल सुरक्षा बल और बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की टीमें पूरी सतर्कता के साथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही थीं। CCTV कैमरों के माध्यम से स्टेशन की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। तो वहीं परिचालन विभाग की ओर से 22 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। जिससे यात्रियों को समय पर गंतव्य तक पहुंचने में आसानी हुई। सभी विभागों के बीच बेहतर तालमेल से गाड़ियों का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया गया।

यात्रियों का भारी आवागमन

वहीं 29 जनवरी को समय 16 बजे तक लगभग 70 हजार यात्रियों का आवागमन हुआ। और संख्या में और वृद्धि की संभावना है। मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने स्वयं सभी व्यवस्थाओं की कमान संभाली और अधिकारियों को लगातार दिशा-निर्देश देते रहे, जिससे यात्रा संचालन को और भी सुसंगत बनाया गया।

Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!