Lucknow News: NSUI प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा नेता में खिलाफ ACP को दिया शिकायती पत्र, टीवी डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता की मां पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

Lucknow News: NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आर्यन मिश्रा और प्रदेश उपाध्यक्ष समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हजरतगंज थाने जाकर सहायक पुलिस आयुक्त को जाकर शिकायत पत्र दिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 2 Jun 2025 9:36 PM IST
Lucknow News: NSUI प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा नेता में खिलाफ ACP को दिया शिकायती पत्र, टीवी डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता की मां पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
X

NSUI प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा नेता में खिलाफ ACP को दिया शिकायती पत्र   (photo: Newstrack.com)

Lucknow News: बीते दिनों टीवी डिबेट के दौरान भाजपा नेता की ओर से कांग्रेस प्रवक्ता पर आवेश में आकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एक ओर विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा है तो वहीं, दूसरी ओर NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आर्यन मिश्रा ने सोमवार को हजरतगंज थाने में शिकायत कर्ज कराते हुए मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसी स्वर्गीय महिला के ऊपर ओछी टिप्पणी करना सामाजिक नैतिकता के विरुद्ध है। भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला की ओर से की गई टिप्पणी से संपूर्ण मातृत्व समाज का अपमान हुआ है।

कार्यकर्ताओं के साथ जाकर ACP को सौंपा ज्ञापन

NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आर्यन मिश्रा और प्रदेश उपाध्यक्ष समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हजरतगंज थाने जाकर सहायक पुलिस आयुक्त को जाकर शिकायत पत्र दिया। NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आर्यन मिश्रा ने कहा कि बीते 31 मई 2025 की रात्रि में भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने एक टीवी चैनल पर सरेआम हमारे साथी सुरेन्द्र राजपूत की स्वर्गीय माता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी एवं गाली गलौच की। उन्होंने कहा कि किसी स्वर्गीय महिला के ऊपर ओछी टिप्पणी करना सामाजिक नैतिकता के विरुद्ध है, समाज द्वारा इसे कतिपय स्वीकार्य नहीं किया जा सकता है। सापेक्ष में यह महिला समाज के प्रति भी अक्षम्य अपराध है, इससे संपूर्ण मातृत्व समाज का अपमान हुआ है।

भाजपा प्रवक्ता की ओर से की गई टिप्पणी नैतिकता के खिलाफ

NSUI के नेता ने तहरीर देते हुए कहा कि भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला की ओर से की गई टिप्पणी से जुड़ी रिकॉर्डिंग सार्वजनिक रूप में सोशल मीडिया पर मौजूद है। उनकी इस टिप्पणी से कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत को गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणी समाज और समाज की नैतिकता के विरुद्ध गंभीर अपराध है। उन्होंने शिकायत देते हुए पुलिस से मांग है कि इस तरह की अनर्गल एवं आपत्तिजनक टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करें, जिससे इन जैसे अपराधिक सोच वाले लोगों को सबक मिल सके और कानून का राज स्थापित हो सके।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!