Lucknow News: 'लखनऊ में 52 करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा', नगर निगम का एक्शन, बुल्डोजर से दीवारें तोड़कर उखाड़ी सड़क

Lucknow News: लखनऊ नगर निगम की टीम ने शनिवार को सरोजनीनगर तहसील के ग्राम सेंवई में कई गाटों की करीब 52 करोड़ की सरकारी जमीन पर हुए कब्जे को मुक्त कराया। यह कार्रवाई अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव की ओर से बनाई गई टीम ने की।

Hemendra Tripathi
Published on: 19 April 2025 8:13 PM IST
Lucknow News
X

Occupation of government land worth 52 crores in Lucknow nagar nigam takes action breaks walls with bulldozer 

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में प्रशासनिक अफसरों व कर्मचारियों की मिली भगत के चलते धलल्ले से सरकारी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। इसी बीच अब सरकार के निर्देश पर अवैध रूप से कब्जा हुईं जमीनों पर एक्शन भी तेजी से शुरू हो गया है। लखनऊ नगर निगम की टीम ने शनिवार को सरोजनीनगर तहसील के ग्राम सेंवई में कई गाटों की करीब 52 करोड़ की सरकारी जमीन पर हुए कब्जे को मुक्त कराया। यह कार्रवाई अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव की ओर से बनाई गई टीम ने की।

बंजर और तालाब के रूप में दर्ज थीं सरकारी जमीन, प्रॉपर्टी डीलरों ने डाली नींव

बताया जाता है कि बुल्डोजर की मदद से कब्जा मुक्त कराई गई ये जमीनें बंजर और तालाब के रूप में दर्ज थीं और साथ ही नगर निगम की संपत्ति है। इन जमीनों पर कुछ प्रॉपर्टी डीलरों ने बिना अनुमति के नींव डाल दी थी। इतना ही नहीं, डीलरों ने वहां सड़क बनाते हुए दीवार भी खड़ी कर दी। टीम ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलरों ने जमीन के छोटे-छोटे टुकड़े कर प्लॉटिंग भी शुरू कर दी थी। नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर बुल्डोजर की मदद से सारे अवैध निर्माण को गिरा दिया गया।

तहसील प्रशासन के साथ निगम की टीम रही मौजूद

आपको बता दें कि यह कार्रवाई नगर निगम और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने की। इसके अलावा गोल्फ सिटी थाने के पुलिस बल और नगर निगम की ETF टीम भी मौके पर मौजूद रही। नगर निगम टीम की ओर से हुई कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध किया लेकिन टीम ने शांति से पूरी कार्रवाई पूरी की। इस कार्रवाई में कुल 2.454 हेक्टेयर जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 52 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story