Lucknow News: 'लखनऊ की विरासत' को नई पहचान दे रहे शहर के ये पार्क, मंडलायुक्त ने पार्कों का निरीक्षण कर हेरिटेज जोन के कार्यों का लिया जायजा

Lucknow News: गुरुवार को मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने फ्रेगरेंस पार्क, म्यूजियम ब्लॉक, फूड कोर्ट, लजीज गली, गुलाब पार्क एवं नींबू पार्क सहित हेरिटेज ज़ोन के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Hemendra Tripathi
Published on: 17 April 2025 4:05 PM IST
Lucknow News: लखनऊ की विरासत को नई पहचान दे रहे शहर के ये पार्क,  मंडलायुक्त ने पार्कों का निरीक्षण कर हेरिटेज जोन के कार्यों का लिया जायजा
X

Commissioner Roshan Jacob during inspection (Photo: Social Media)

Lucknow News: ' पुरानी इमारतों, प्राकृतिक सौंदर्य से भरे पार्क और खानपान के लिए मशहूर लखनऊ शहर अपनी विरासत को लगातार नई पहचान दे रहा है। अब लखनऊ प्रशासन हेरिटेज ज़ोन को विकसित करके लखनऊ की सांस्कृतिक विरासत को नया आयाम दिलाएगा। गुरुवार को मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने फ्रेगरेंस पार्क, म्यूजियम ब्लॉक, फूड कोर्ट, लजीज गली, गुलाब पार्क एवं नींबू पार्क सहित हेरिटेज ज़ोन के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

फ्रेगरेंस पार्क के बने रहे कैफेटेरिया में दी जाएगी इत्र निर्माण प्रक्रिया की जानकारी

मण्डलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने हुसैनाबाद स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से विकसित किए जा रहे हेरिटेज ज़ोन के विभिन्न घटकों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत फ्रेगरेंस पार्क से हुई, जहां मण्डलायुक्त ने पार्क में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। एलडीए उपाध्यक्ष की ओर से बताया गया कि फ्रेगरेंस पार्क में एक अत्याधुनिक कैफेटेरिया एवं इंटरप्रिटेशन सेंटर की स्थापना की जा रही है, जिसमें इत्र निर्माण की प्रक्रिया एवं फूलों की विभिन्न सुगंधों की जानकारी दी जाएगी। मण्डलायुक्त ने साईनेज, लाइटिंग, मूर्तिकला एवं लैंडस्कैपिंग कार्य को प्राथमिकता देते हुए पार्क को जल्द से जल्द आम लोगों के लिए खोले जाने के निर्देश दिए।

म्यूजियम ब्लॉक: सांस्कृतिक विरासत का नया केंद्र

मण्डलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने हुसैनाबाद म्यूजियम ब्लॉक स्थित टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया। एलडीए की ओर से बताया गया कि यह सेंटर एक विशेष कैंटीलीवर व्यू पॉइंट से युक्त होगा, जिससे पर्यटक समस्त हेरिटेज क्षेत्र का दृश्य देख सकेंगे। मण्डलायुक्त ने इसका निर्माण कार्य एक माह एवं सांस्कृतिक प्रदर्शन हेतु साहित्य, कलाकृतियाँ, पेंटिंग्स और स्कल्पचर आदि के सभी कार्य चार माह के भीतर खत्म करने के निर्देश दिए।

फूड कोर्ट में मिलेगा लखनवी स्वाद का अद्भुत संगम

फूड कोर्ट के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने देखा कि कई प्रतिष्ठित फ्रेंचाइज़ी यहां कार्यरत हैं। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि लखनऊ की पारंपरिक पाक शैली को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय शाकाहारी, मिष्ठान्न एवं प्रसिद्ध व्यंजनों को भी इसमें सम्मिलित किया जाए, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को विशिष्ट लखनवी स्वाद का अनुभव मिल सके। लजीज गली के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने कड़े निर्देश दिए कि इस क्षेत्र का सभी स्ट्रक्चर हेरिटेज स्टाइल में होना चाहिए और इसे एलडीए की डिज़ाइन कोर टीम द्वारा अनुमोदित प्रारूप के अनुसार ही विकसित किया जाए।


गुलाब पार्क में अलग अलग रंग के गुलाबों की हो रोपाई

गुलाब पार्क में फूलों की सामरूपता बनाए रखने पर बल देते हुए निरीक्षण करने पहुंचीं मण्डलायुक्त ने सजावटी एवं अलग अलग रंगों के गुलाबों की योजनाबद्ध ढंग से रोपाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही नींबू पार्क में बंद पाए गए फव्वारों को तत्काल शुरू करने के निर्देश देने के साथ ही आकर्षक फेसाड लाइटिंग, पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, हेरिटेज कैफेटेरिया एवं बेहतर लैंडस्कैपिंग कराने के निर्देश दिए।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story