TRENDING TAGS :
अच्छे स्वास्थ्य और पीसीओएस से बचाव के लिए स्वास्थ्य शरीर की जरूरत: डॉ. सीमा पांडेय
Lucknow News: अच्छे स्वास्थ्य और पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) की जागरुकता के लिए नर्सिंग, पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं समेत अन्य लोगों ने गोमती नगर में दौड़ लगाई।
Running Competition Was Held For Women And Men Health Awareness
Lucknow News: अच्छे स्वास्थ्य और पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) की जागरुकता के लिए नर्सिंग, पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं समेत अन्य लोगों ने गोमती नगर में दौड़ लगाई। रन फॉर हर के तहत लोगों से दिनचर्या और जीवनशैली में सुधार की अपील की। दौड़ में विजेताओं को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
पीसीओ डेस्टिग्माटाइज्ड फाउंडेशन ने कराया दौड़ का चैलेंज
पीसीओ डेस्टिग्माटाइज्ड फाउंडेशन की ओर से गोमती नगर सामाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल चौराहा (मरीन ड्राइव) से जनेश्वर मिश्रा पार्क तक पांच और दो किमी. रन फॉर हर चैलेंज में सैकड़ों युवा पहुंचे। युवाओं के साथ सभी आयु वर्ग के लोगों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया। फाउंडेशन की प्रमुख और वरिष्ठ स्त्री रोग व आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. सीमा पांडेय की अगुवाई में कार्यक्रम का उद्घाटन विवेकानंद हॉस्पिटल और रामकृष्ण मठ के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद ने किया। डॉ. सीमा पांडेय ने बताया कि इस रन फॉर हर चैलेंस का उद्देश्य पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) के बारे में जागरूकता फैलाना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। डॉ. सीमा ने कहा कि पीसीओएस आज की युवा महिलाओं में सबसे आम स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। इसके बारे में जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है, ताकि महिलाएं समय पर सही इलाज और जीवनशैली सुधार अपना सकें।
दिए गए पुरस्कार
डॉ. सीमा पांडेय ने बताया कि पांच किमी. श्रेणी (पुरुष व महिला) में प्रथम पुरस्कार सात हजार रुपए, द्वितीय पांच व तृतीय तीन हजार रुपए पुरस्कार विजेताओं को दिया गया। दो किमी. श्रेणी (पुरुष और महिला) में प्रथम विजेता को पांच, दूसरे को तीन व तीसरे को तीन हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा चौथे से 10वें स्थान तक के प्रतिभागियों को आकर्षक सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!