Lucknow News: पीएम मोदी के जन्मदिन पर 1 लाख से अधिक परिवारों को नल से जल का तोहफा, योगी सरकार का ग्रामीण परिवारों को उपहार

Lucknow News: यूपी के ग्रामीण परिवारों को पीएम मोदी के जन्मदिन पर मिला नल से स्वच्छ पेयजल का अनूठा उपहार उनके जीवन में नई खुशियां लेकर आया। बरसों से पीने के पानी की समस्याओं से निजात मिलने के साथ इस सौगात से उनके जीवन स्तर में सुधार की उम्मीदें भी जगी हैं।

Newstrack          -         Network
Published on: 16 Sept 2023 10:52 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News (Pic:Newstrack)

Lucknow News: पीएम मोदी के जन्मदिन पर योगी सरकार ने यूपी के एक लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से जल का तोहफा दिया। यूपी ने यह लक्ष्य 1 दिन में पूरा करके फिर एक इतिहास रच दिया। यूपी के ग्रामीण परिवारों को पीएम मोदी के जन्मदिन पर मिला नल से स्वच्छ पेयजल का अनूठा उपहार उनके जीवन में नई खुशियां लेकर आया। बरसों से पीने के पानी की समस्याओं से निजात मिलने के साथ इस सौगात से उनके जीवन स्तर में सुधार की उम्मीदें भी जगी हैं। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने पीएम मोदी के जन्मदिवस को विशेष रूप से मनाने के लिये राज्य में एक दिन में 1 लाख से अधिक नल कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया था।

एक लाख से अधिक परिवारों को नल से जल का तोहफा

विभाग के समस्त अधिकारी इस लक्ष्य को प्राप्त करने में युद्धस्तर पर जुटे थे। बता दें की अभी दो दिन पहले ही यूपी नल कनेक्शन देने के मामले में देश में नम्बर 1 बना है। जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ा बदलाव लाने का काम किया जा रहा है। योजना से जहाँ प्रत्येक दिन 40 हज़ार से अधिक ग्रामीणों तक नल कनेक्शन पहुंचाए जा रहे है। वहीं अधिकारी और कर्मचारियों की टीम पूरे यूपी में परियोजनाओं को तय लक्ष्य से पूरा करने में जुटी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जल जीवन मिशन योजना की निगरानी करने के साथ समय -समय पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी देते रहते हैं।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!