Lucknow News: महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाले 1 अभियुक्त को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से छिनैती का माल बरामद

Lucknow News: जानकीपुरम इलाके में अलग अलग दिन पर महिलाओं से चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले 1 शातिर अभियुक्त को शुक्रवार को DCP उत्तरी की सर्विलांस टीम के साथ साथ थाना जानकीपुरम की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया।

Hemendra Tripathi
Published on: 25 April 2025 4:14 PM IST
Lucknow Police
X

Lucknow Police arrested accused of chain snatching   (photo: social media ) 

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में पुलिस की सख्ती के बावजूद स्नेचिंग, लूट और चोरी जैसी घटनाओं में कोई खास कमी देखने को नहीं मिल रही है। बीते दिनों लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में अलग अलग दिन पर महिलाओं से चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले 1 शातिर अभियुक्त को शुक्रवार को DCP उत्तरी की सर्विलांस टीम के साथ साथ थाना जानकीपुरम की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान लखनऊ के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई स्नेचिंग की घटनाओं का सफल अनावरण हुआ है। गिरफ्तारी के दौरान स्नेचिंग की घटनाओं में शामिल एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया गया है।

महिलाओं की ओर से दी गई थी चेन स्नेचिंग की शिकायतें

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 अप्रैल को जानकीपुरम की रहने वाली रीना सैनी, मृदुला अग्रवाल और शिप्रा राय की ओर से तहरीर देते हुए दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा अलग अलग तारीख व समय पर कान की बाली व चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने की जानकारी दी गयी थी। तीनों घटनाओं को संज्ञान लेकर पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए टीमों का गठन किया और अभियुक्तों तलाश शुरू की। अभियुक्तों की तलाश के लिए थाने की पुलिस टीम के साथ साथ क्राइम टीम व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया।


पुलिस ने 1 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया

इंस्पेक्टर जानकीपुरम ने बताया कि मामले में शुक्रवार को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त कल्लू उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही 1 16 वर्षीय बाल अपचारी को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 1 कान का बाली (पीली धातु), 1 टूटी चेन (पीली धातु), 3100 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाईकिल बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान 10 दिन पूर्व दुबग्गा इलाके में हुई लूट की वारदात का भी खुलासा हुआ है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में आस-पास के थानों को जानकारी दी गयी है और साथ ही अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज अन्य मुकदमों के बारे मे जानकारी करते हुए अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story