UP Board Result 2025: प्रगति और आयुष ने लखनऊ का नाम किया रोशन बने टॉपर, जानें कितने प्रतिशत मिले अंक*

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रगति और आयुष ने लखनऊ जिले में नाम रोशन किया है। बाल गाइड इंटर कॉलेज गोसाईंगंज की छात्रा प्रगति गुप्ता ने हाईस्कूल में 95 प्रतिशत नंबर लाकर टॉप किया है।

Virat Sharma
Published on: 25 April 2025 3:25 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने करीब 54 लाख छात्रों की मेहनत का परिणाम जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार समाप्त हो चुका है। बोर्ड ने दोपहर 12:30 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 90.11 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

वहीं इंटरमीडिएट में 81.17 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं लखनऊ का पासिंग प्रतिशत 92.78 रहा है। बता दें कि पूरे प्रदेश से 53,832 विद्यार्धियों मे से 51,080 ने परीक्षा दिया था। इनमें से 47393 विद्यार्थी पास हुए हैं। तो वहीं लखनऊ जिला जेल के 8 बंदी भी इस परीक्षा में पास हुए हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रगति और आयुष ने लखनऊ जिले में नाम रोशन किया है। बाल गाइड इंटर कॉलेज गोसाईंगंज की छात्रा प्रगति गुप्ता ने हाईस्कूल में 95 प्रतिशत नंबर लाकर टॉप किया है। तो वहीं प्रगति गुप्ता के अलावा सफल मिश्रा और रितेश कुमार ने भी 95 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम श्रेणी पर रहे हैं। इसी तरह एसकेडी एकेडमी इंटर कॉलेज, राजाजीपुरम के आयुष कुमार मौर्य ने इंटरमीडिएट में 92.80 अंक लाकर पहला स्थान हासिल किया है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story