Lohia News: पस से भरी किडनी को निकला, राजा भैया ने की इलाज में मदद

Lucknow News: प्रतापगढ़ के रहने वाले रामराज की एक किडनी निकल दी गयी है, उसमें पास भर गया था । करीब पांच सौ एमएल पस निकला है।

Shubham Pratap Singh
Published on: 18 Sept 2025 8:04 PM IST
Lohia News: पस से भरी किडनी को निकला, राजा भैया ने की इलाज में  मदद
X

(File Image) 

Lucknow News:लोहिया संस्थान के डॉक्टरों ने गुरुवार को प्रतापगढ़ के मरीज की एक किडनी निकालकर उसकी जान बचा ली है। मरीज जब लोहिया इलाज के लिए पहुंचा तो उसने लोहिया के डॉक्टरों को बताया कि उसको किडनी में पथरी की शिकायत थी। तो उसने पहले प्रतापगढ़ में इलाज शुरू कराया। इस दौरान डॉक्टरों ने इसके लिए सर्जरी करने की बात बताई लेकिन, मरीज किडने के सर्जरी के डर से होम्योपैथिक डॉक्टर से पथरी गलने, गिरने का इलाज कराने लगा ताकि सर्जरी न करानी पड़े। जिसके बाद उसकी किडनी में पस पड़ गया और हालत बिगड़ने लगी। तब वह लोहिया के डॉक्टरों के पास पहुंचा तो सर्जरी कर इलाज किया गया।

पेशाब में आने लगा था मवाद

प्रतापगढ़ कुंडा निवासी रामराज (57) मछली पालन का काम करते हैं। रामराज की दाहिनी किडनी में पथरी थी। उन्हें दर्द और पेशाब में मवाद आने की शिकायत हो रही थी। ऐसे में वह गोमती नगर के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की ओपीडी में करीब एक माह पहले पहुंचे। यहां यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. ईश्वर राम धयाल ने रामराज को देखा। उनकी जांचें कराई तो पाया कि किडनी में चार पथरी थीं। किडनी में पस भरा हुआ था। किडनी पूरी तरह से सड़ गल चुकी थी। उन्होंने परिवारीजनों को पूरी स्थिति बताई और सर्जरी की बात कही तो वह लोग राजी हो गए।



500 एमएल निकला पस

डॉ. ईश्वर राम धयाल ने बताया कि 13 सितंबर को मरीज को भर्ती कर ऑपरेशन किया गया। मरीज की सड़ गल चुकी दाहिनी किडनी को सकुशल निकाला गया। किडनी में करीब 500 एमएल पस भरा हुआ था। ज्यादातर मरीजों की किडनी में 200 एमएल तक पस की समस्या को उन्होंने देखा हुआ था, लेकिन इस मरीज के बहुत अधिक पस (मवाद) था। इससे मरीज के दूसरे अंगों पर भी प्रभाव पड़ सकता था। डॉ. ईश्वर ने बताया कि रामराज ने उन्हें जानकारी दी कि स्थानीय डॉक्टर ने करीब चार सेमी. कि पथरी को निकालने के लिए सर्जरी बताया था, लेकिन वह सर्जरी से डर गया था। ऐसे में वह एक साल तक होम्योपैथिक डॉक्टर से पथरी की दवा लेता रहा। आखिरकार पथरी नहीं निकली। उसका दर्द बढ़ता गया, पेशाब से पस निकलने लगा तो वह घबरा गया। फिर वह इलाज के लिए लोहिया संस्थान पहुंचा।

कुंडा विधायक रधुराज प्रताप सिंह ने की इालज में मद्द

लोहिया में इलाज कराने से पहले रामराज अपने कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पास गए थे। विधायक ने उन्हें लोहिया अस्पताल में भिजवाया। हर संभव मदद की। यहां तक की विधायक राजा भैया ने सीधे डॉ. ईश्वर से भी बात कर मरीज का ऑपरेशन जल्दी करने की गुजारिश की। इस पर डॉ. ईश्वर ने जल्द ही ऑपरेशन के लिए प्लान किया। राजा भैया ऑपरेशन के बाद मरीज से मिलने भी पहुंचे और हालचाल जाना। डॉ. ईश्वर ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी मरीज को सर्जरी के लिए कोई डॉक्टर बताता है तो वह विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाकर सलाह जरूर लें। वह किसी विधा के खिलाफ नहीं है। बहुत से मरीजों का दूसरी विधाओं में भी बिना ऑपरेशन के सफल इलाज होता है, लेकिन कुछ मरीजों में दिक्कत बढ़ जाती है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!