Lucknow News: संतों ने भरी ललकार, पाकिस्तान को सबक सिखाए सरकार

Lucknow News: भारी संख्या में उपस्थित संत एवं नागरिक समाज ने पाकिस्तान और उसके पालतू आतंकी गिरोहों द्वारा अंजाम दिए गए कायराना हमले की जमकर भर्त्सना की गई।

Newstrack          -         Network
Published on: 23 April 2025 11:16 PM IST
Sant Samaj Protest near Sardar Patel statue at GPO against massacre of Hindus news
X

संतों ने भरी ललकार, पाकिस्तान को सबक सिखाए सरकार (Photo- Social Media)

Lucknow News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को निरपराध हिन्दुओं के नरसंहार के विरुद्ध लखनऊ के जीपीओ स्थित सरदार पटेल प्रतिमा के नीचे संत समाज और लोक भारती द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।

हमले की जमकर भर्त्सना की गई

इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित संत एवं नागरिक समाज ने पाकिस्तान और उसके पालतू आतंकी गिरोहों द्वारा अंजाम दिए गए कायराना हमले की जमकर भर्त्सना की गई। वक्ताओं ने एकसुर में भारत सरकार से मांग की कि इस बार पाकिस्तान के विरुद्ध ऐसी निर्णायक कार्रवाई की जाए जिसे उसकी पीढ़ियां याद रखें। कुछ वक्ताओं ने सरकार से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को मुक्त कराने और आतंकी गिरोहों के समूल नाश की मांग की।


वक्ताओं ने कहा कि यदि पाकिस्तान में वाकई हिम्मत है तो हमारे बहादुर जवानों का सामना करे, लेकिन जिस तरह पाकिस्तान ने कश्मीर घूमने गए सामान्य नागरिकों को हिंदू होने की शिनाख्त करके मरवाया है वह उसकी कायरता का परिचायक है। कई वक्ताओं ने भारत सरकार से मांग की कि इस बार पाकिस्तान को खंड-खंड करने के पहले हमें रुकना नहीं चाहिए। अंत में दो मिनट का मौन रखकर बर्बर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई तथा हिंदू समाज को समस्त मतभेद भुलाते हुए एकजुट रहने का संकल्प दिलाया गया।


सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

इस विरोध प्रदर्शन में कौशिक चैतन्य जी महाराज, विवेक तांगड़ी, बाबा महादेव, लोक भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ब्रजेन्द्र पाल सिंह, सह संगठन मंत्री गोपाल उपाध्याय, संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण चौधरी, जितेन्द्र प्रताप सिंह, निहंग भजन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, कैप्टन सुभाष ओझा, पंकज सिंह, अखिलेश शुक्ला, प्राची श्रीवास्तव, सोनिया टंडन, सावित्री यादव, रिद्धि किशोर गौड़, शिवशंकर सिंह, आशुतोष अवधवाल एवं रामऔतार गुप्ता, शशि प्रकाश राय सहित अनेक सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!