TRENDING TAGS :
Lucknow Crime: सेना की फर्जी वर्दी पहनकर बनाता था रील्स, खुद को हिन्दू फौजी बताकर महिला से किया यौन शोषण, गिरफ्तार, बैज और वर्दी बरामद
Lucknow Crime: केस दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई थी। इसके आधार पर पुलिस ने युवक को दबोच लिया। इस दौरान भी युवक आर्मी की वर्दी पहनकर ही घूम रहा था।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी। Photo- Newstrack
Lucknow Crime: सरोजनी नगर पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो खुद को सैन्य कर्मी बताता था और सेना की वर्दी पहनकर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था। इसी को आधार बनाकर आरोपी ने महिला को फंसाया। इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर महिला से से शारीरिक संबंध बनाए और उससे गहने और नकदी भी ठग ली। महिला ने आरोपी के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में शिकायत की। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके पास से सेना की वर्दी, फर्जी पहचान पत्र, मेडल और अन्य सामन भी बरामद हुआ है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी है।
धर्म बदलकर महिला को फंसाया
थाने में की गई शिकायत में आवेदिका ने बताया कि आरोपी हार्तिक बैंगलो पुत्र शीनू बैंगलो निवासी चांदीपुर थाना चांदीपुर जिला बालेश्वर उड़ीसा ने खुद को हिन्दू बताया और यह भी कहा कि वह आर्मी में है। इसके बाद शादी का झांसा देकर आरोपी ने कीमती जेवर और करीब 4.5 लाख रुपये ठग लिये। बाद में पता चला कि हार्तिक बैंगलो का असली नाम हैदर अली बेग पुत्र सुल्तान बेग है और वह मुस्लिम है। इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया। जाँच में पता चला है कि आर्मी के कागजात दिखाकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर भी ठगता था।
वर्दी पहनकर घूम रहा था, गिरफ्तार
केस दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई थी। इसके आधार पर पुलिस ने युवक को दबोच लिया। इस दौरान भी युवक आर्मी की वर्दी पहनकर ही घूम रहा था। पुलिस को उसके पास से आर्मी मेडिकल कोर का बैजलगी हुई वर्दी, चैंपियन फाॅर्स की वर्दी के थ्री, कमांडो के बैज, एक बैरट कैप, एक पी कैप चैम्पियन फोर्स, हार्तिक बैगलो के नाम का फर्जी आधार कार्ड, हैदर अली बेग के नाम का असली आधार, हैदर अली बेग के नाम का एक पैन कार्ड, फर्जी आर्मी कैन्टीन कार्ड बरामद हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!