TRENDING TAGS :
Lucknow University: इंटर हॉस्टल फेस्ट का सातवां दिन, 200 और 400 मीटर रेस में जीती विदेशी छात्राएं
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रहे इंटर हॉस्टल फेस्ट-2024 के सातवें दिन साहित्यिक और ट्रैक प्रतियोगिताएं हुई। यहां खेल वर्ग में टग ऑफ बार प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। छात्रों के लिए सुभाष हॉस्टल में जस्ट ए मिनट और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इंटर हॉस्टल फेस्ट का सातवां दिन, 200 और 400 मीटर रेस में जीती विदेशी छात्राएं: Photo- Newstrack
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रहे इंटर हॉस्टल फेस्ट-2024 के सातवें दिन साहित्यिक और ट्रैक प्रतियोगिताएं हुई। यहां खेल वर्ग में टग ऑफ बार प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। छात्रों के लिए सुभाष हॉस्टल में जस्ट ए मिनट और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जस्ट ए मिनट में जीता एलबीएस हॉस्टल
लखनऊ विश्वविद्यालय में नौ दिवसीय इंटर हॉस्टल फेस्ट चल रहा है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि फेस्ट में सोमवार को खेल वर्ग से टग ऑफ वार प्रतियोगिता हुई। यहां जस्ट ए मिनट और क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जस्ट इन मिनट और क्विज प्रतियोगिता के निर्णायक डा. अमर तिवारी और डा. सुयुष यादव रहे। जस्ट इन मिनट प्रतियोगिता में एलबीएस हॉस्टल विजयी रहा। क्विज़ में होमी जहांगीर भाभा हॉल की टीम जीती।
Photo- Newstrack
कैलाश और गोल्डन जुबली रहे संयुक्त विजेता
छात्राओं की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और वाद-विवाद प्रतियोगिता में गोल्डन जुबली हॉल में आयोजित की गई। छात्राओं को आध्यात्मिक धरातल पर विकसित भारत 2024 विषय पर पोस्टर बनाना था। वाद-विवाद प्रतियोगिता का शीर्षक कृत्रिम बुद्धिमता: शाप या वरदान था। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का मूल्यांकन हिमानी चौधरी, डा. किरण लता डंगवाल और डा. अंकिता वर्मा ने किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कैलाश हॉल और गोल्डन जुबली हॉल संयुक्त रुप से विजयी रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में कैलाश हॉल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Photo- Newstrack
400 मीटर रेस में जीती विदेशी छात्राएं
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि एलयू के एथलेटिक्स ग्राउंड पर ट्रैक और फील्ड स्पर्धाएं हुईं। जिसमें 100 मीटर दौड़ में हबीबुल्ला हॉल के अर्जुन सिंह ने जीत हासिल की। 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में भी हबीबुल्ला हाल जीता। 400 मीटर दौड़ मे महमूदाबाद और रिले रेस में सुभाष हाल ने बाजी मारी। महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ मे कैलाश हॉल की महिमा शुक्ला ने जीत दर्ज की। वहीं 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में बीरबल साहनी की अंतर्राष्ट्रीय छात्राओं जीतीं। टग ऑफ वार पुरुष वर्ग में सुभाष हॉल और महिला वर्ग में बीरबल साहनी हॉल की अंतरराष्ट्रीय छात्राओं ने जीत दर्ज की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


