Lucknow University: समाज कार्य विभाग को मिला पहला स्थान, कला संकाय की रैंकिंग जारी
Lucknow University: कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय का कहना है कि एलयू द्वारा की गई यह रैंकिंग एक व्यापक मूल्यांकन ढांचे पर आधारित थी, जिसमें अनुसंधान उत्पादन, संकाय उपलब्धियां, छात्र प्रोफाइल एवं उनकी उपलब्धियां सहित कई 34 प्रदर्शन संकेतकों को शामिल किया गया।
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने विज्ञान के बाद कला संकाय के विभागों की भी सोमवार को पहली अंतर्विभागीय रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें समाज कार्य विभाग ने 34 मापदंडों में ओवरआल इंडेक्स के साथ पहली रैंक हासिल की है। दूसरे स्थान पर मनोविज्ञान और तीसरे पर हिन्दी विभाग है।
हर विभाग का किया गया मूल्यांकन
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय का कहना है कि एलयू द्वारा की गई यह रैंकिंग एक व्यापक मूल्यांकन ढांचे पर आधारित थी, जिसमें अनुसंधान उत्पादन, संकाय उपलब्धियां, छात्र प्रोफाइल एवं उनकी उपलब्धियां सहित कई 34 प्रदर्शन संकेतकों को शामिल किया गया। हर विभाग का मूल्यांकन उसके वैज्ञानिक समुदाय में समग्र योगदान, शोध में प्रगति और छात्रों की सीखने की दक्षताओं पर प्रभाव के आधार पर किया गया। शोध अनुदान और कार्यशाला या संगोष्ठी सूचकांक में समाज कार्य विभाग ही शीर्ष पर रहा। बता दें कि एलयू ने 25 सितंबर को रैंकिंग का प्रारूप जारी करके सभी विभागों को 18 अक्टूबर तक भरने का मौका दिया था।
विभागीय रैंकिंग तालिका
समाज कार्य- 149.82- प्रथम
मनोविज्ञान-139.57- द्वितीय
हिन्दी-68.63- तृतीय
अंग्रेजी- 44.00- चतुर्थ
समाजशास्त्र -41.27- पंचम
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!