Lucknow: UP विधानसभा में अनधिकृत वाहन पास पर सख्ती, सुरक्षा को लेकर उठाया गए महत्वपूर्ण कदम

Lucknow: विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बजट सत्र के दौरान इस मसले पर चर्चा की और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

Virat Sharma
Published on: 20 March 2025 4:58 PM IST (Updated on: 20 March 2025 5:45 PM IST)
up vidhansabha
X

up vidhansabha

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में हाल ही में प्रश्नकाल समापन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अनधिकृत वाहन पास बनाए जाने और उनके दुरुपयोग को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने इस मुद्दे पर जोर दिया कि विधानसभा में जारी किए गए पासों का उचित तरीके से इस्तेमाल सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है। सतीश महाना ने बताया कि विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी किए गए पासों के साथ छेड़छाड़ कर फर्जी वाहन पास बनाए जा रहे हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से एक गंभीर खतरा है।

प्रमुख सचिव विधानसभा ने सुरक्षा उपायों को लेकर की घोषणा

इस मुद्दे को लेकर गुरूवार को प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ने बताया कि विधानसभा और विधानमंडल परिसर की सुरक्षा को लेकर संसद के तर्ज पर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बजट सत्र के दौरान इस मसले पर चर्चा की और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। प्रदीप दुबे ने स्पष्ट किया कि पासों की रद्दीकरण जैसी कोई प्रक्रिया नहीं होगी, बल्कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यूपी विधानसभा और विधान परिषद में सुरक्षा मानकों को संसद की तरह लागू किया जाएगा।

नई सुरक्षा व्यवस्था के तहत चिप से नियंत्रित होगा वाहन प्रवेश

प्रमुख सचिव विधानसभा ने यह भी बताया कि यूपी विधानसभा देश की पहली ऐसी विधानसभा है, जहां इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था को लागू किया जा रहा है। इसके तहत सभी विधायकों को चिप के साथ अनुमन्य वाहनों के प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा सभी विधायकों के परिचय पत्र की भी जांच की जाएगी, जिससे सुनिश्चित किया जाएगा कि केवल अधिकृत लोग ही परिसर में प्रवेश कर सकें। इस नई सुरक्षा व्यवस्था को लागू करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!