TRENDING TAGS :
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों को मिलेगा कोडिंग का प्रशिक्षण, सीएम करेंगे पुस्तक का विमोचन
Lucknow News: स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एवं ट्रेनिंग यानी एससीईआरटी द्वारा कक्षा छठीं से लेकर आठवीं तक तीनों कक्षाओं के लिए किताबों का प्रारूप पहले ही तैयार कर लिया गया है।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब कोडिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के लगभग 50 लाख विद्यार्थियों को बुनियादी कोडिंग की शिक्षा दी जाएगी। इसके अंतर्गत प्रदेश के कक्षा 6 से लेकर 8 तक के विद्यार्थी अब कोडिंग, कंप्यूटेशनल थिंकिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अवधारणाओं को पढ़ और सीख सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा संचालित 45,000 से अधिक स्कूलों में अगले सत्र यानी 2024-25 से कक्षा छठीं से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रमों में कोडिंग, कंप्यूटेशनल थिंकिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल किया जायेगा।
सीएम योगी करेंगे पुस्तक का विमोचन
स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एवं ट्रेनिंग यानी एससीईआरटी द्वारा कक्षा छठीं से लेकर आठवीं तक तीनों कक्षाओं के लिए किताबों का प्रारूप पहले ही तैयार कर लिया गया है। जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन पुस्तकों का विमोचन करेंगे। पुस्तकों को अंतिम रूप देने के बाद, एससीईआरटी द्वारा मास्टर प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके तहत शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा विकसित किया गया यह पाठ्यक्रम मूल रूप से विज्ञान विषय में कोडिंग को एकीकृत करेगा।
तकनीकी और प्रौद्योगिकी के इस बढ़ते दौर में कोडिंग और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग छात्रों के व्यक्तित्व को विकसित करने में महत्वपूर्ण उपकरण बन गए हैं। दुनिया भर में प्रौद्योगिकी के महत्व और प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए, एनईपी-2020 के अंतर्गत कक्षा 6 के बाद से ही विद्यालयों में कोडिंग अवधारणाओं की शिक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है। यह पाठ्यक्रम राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा छठी से लेकर कक्षा आठवीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अंतर्गत, कक्षा छठीं के छात्र माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, सामान्य प्रोग्रामिंग और पायथन सहित आवश्यक कंप्यूटर विज्ञान अवधारणाओं को पढ़ेंगे। इस क्रम में कक्षा सातवीं और आठवीं में पढ़ रहे विद्यार्थी के लिए पाठ्यक्रम को नेटवर्किंग, साइबर सुरक्षा, रीजनिंग, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, डेटा एनालिसिस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों को कवर करने के लिए डिजाइन किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


